Jitesh Sharma Video: जितेश शर्मा ने किस महिला क्रिकेटर के सबके सामने छुए पैर, वीडियो हुआ वायरल

जितेश शर्मा ने भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे टी20 के दौरान एक महिला क्रिकेटर के पैर छुए।
Jitesh Sharma Harleen Deol Video: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे T20 से पहले मुल्लांपुर के पीसीए स्टेडियम में एक दिलचस्प और मजेदार नज़ारा देखने को मिला। मैच से पहले भारतीय महिला टीम की कई स्टार खिलाड़ी स्टेडियम में मौजूद थीं,जिनमें 2025 विमेंस वर्ल्ड कप की हीरो हरलीन देओल भी शामिल थीं। इसी दौरान उनका भारतीय विकेटकीपर-बैटर जितेश शर्मा के साथ एक हल्का-फुल्का और मजेदार पल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
भारत इस समय T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लगा हुआ है और दक्षिण अफ्रीका व न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5-5 मैच खेलकर टीम अपनी अंतिम योजना तैयार कर रही है। पहला मैच जीतने के बाद जब सीरीज़ मुल्लांपुर पहुंची,वहां पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम में दो बड़े नामों-युवराज सिंह (2011 वर्ल्ड कप हीरो) और हरमनप्रीत कौर (2025 वर्ल्ड कप हीरो), के नाम पर दो स्टैंड भी अनावरण किए।
Jitesh Sharma touched the feet of Harleen Deol 🙏 pic.twitter.com/89NXxFHqL1
— VIKAS (@Vikas662005) December 12, 2025
इसी कार्यक्रम के दौरान हरलीन देओल मैदान पर पहुंचीं और वॉर्म-अप कर रहे जितेश शर्मा की तरफ मजाकिया अंदाज़ में बढ़ीं। कैमरे में कैद वीडियो में हरलीन अपने पैरों की ओर इशारा करती दिखीं और उन्होंने हंसते हुए जितेश से कहा कि पैर छुओ। जितेश ने भी बड़े सम्मान और मुस्कुराहट के साथ झुककर मज़ाक में हरलीन के पैर छुए और दोनों ने हंसी-ठिठोली भरी बातचीत की। हरलीन उन्हें मैच के लिए शुभकामनाएं देती दिखीं।
This is what greatness looks like aka HARMANPREET KAUR STAND 😍
— shreya (@shreyab27) December 11, 2025
📸 - JioHotstar | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/6cgfUwWxri
फिलहाल,भारतीय मेंस क्रिकेट टीम में T20 फॉर्मेट में विकेटकीपर की पहली पसंद जितेश शर्मा हैं। घरेलू वर्ल्ड कप से पहले महिला टीम की स्टार से मिले आशीर्वाद का मज़ेदार वीडियो फैंस के बीच चर्चा में रहा।
महिला टीम ने हाल ही में घरेलू जमीन पर वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा है। ऐसे में फैंस ने इसे एक तरह की गुड लक मीटिंग बताया,ताकि पुरुष टीम भी इस साल वैसा ही अभियान चला सके,जैसा 2023 में घर में चूकने के बाद अब टीम चाहती है।लेकिन मैच में भारत को मिली करारी हार
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया और भारत को 51 रन से हरा दिया। भारत 162 रन पर ऑल आउट हो गया।जितेश शर्मा ने 17 गेंदों में 27 रन की तेज पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। साथ ही उन्होंने क्विंटन डी कॉक (90 रन) को एक शानदार रन आउट भी किया।
