IND vs SA test: पहले दिन स्टम्प्स पर भारत का स्कोर 37/1, साउथ अफ्रीका 159 पर ऑल आउट; बुमराह को 16वीं बार 5 विकेट

india vs south africa kolkata test day 1 live score updates
X

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट खेला जा रहा। 

India vs south africa test day 1 updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका के 159 रन के जवाब में भारत ने 1 विकेट पर 37 रन बना लिए। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे।

India vs south africa test day 1 updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 159 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने स्टम्प्स तक 1 विकेट पर 37 रन जोड़ लिए थे। केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद लौटे। साउथ अफ्रीका अभी भी भारत से 122 रन से आगे है।

शुक्रवार को खराब रोशनी के कारण 75 ओवर का खेल ही हो पाया था। पहले दिन में 13 ओवर बाकी रह गए थे। दिन में 90 ओवर होते हैं लेकिन पारी का ब्रेक होने के कारण 2 ओवर कम हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 37 रन बनाए। केएल राहुल 13 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन पर नाबाद लौटे। यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसेन ने आउट किया।

मैच की अगर बात करें तो कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी लेकिन टीम ने पहले ही घंटे में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। टी-ब्रेक तक टीम के 8 बैटर्स आउट हो गए थे। आखिरी सेशन के तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने साइमन हार्मर और केशव महाराज के विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को 159 रन पर समेट दिया।

बुमराह ने 16वीं बार पारी में 5 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट अक्षर पटेल को मिला। ओपनर ऐडन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए। इसे लेकर उन्होंने कहा कि लगता है कि मैं WTC Finals का टॉस जीतूंगा। पिच देखकर ऐसा लग रहा कि शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। घऱ में दो सीरीज हमारे लिए अहम है। पहले दो दिन पिच बेहतर खेलेगी, इसके बाद खेल में स्पिन गेंदबाज आएंगे। ऋषभ पंत की वापसी हुई है। वहीं, ध्रुव जुरेल बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं।

Live Updates

  • 14 Nov 2025 3:28 PM

    IND vs SA Live score updates: बुमराह ने 16वीं बार पारी में 5 विकेट लिए

    जसप्रीत बुमराह ने 16वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। ये किसी टेस्ट में साउथ अफ्रीका का भारत के खिलाफ पहली पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर है। 


  • 14 Nov 2025 3:21 PM

    IND vs SA Live score updates: साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट

    कोलकाता टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 55 ओवर में 159 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मज सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। 


  • 14 Nov 2025 1:07 PM

    IND vs SA Live score updates: साउथ अफ्रीका की आधी टीम आउट

    साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 5 विकेट गिर चुके हैं। कुलदीप यादव ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके हैं। स्कोर 38 ओवर में 131/5 है। फिलहाल, काइल वर्नेन और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 14 Nov 2025 9:51 AM

    IND vs SA Live score updates: भारत 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरा है

    भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

    साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वर्नेन, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, साइमन हार्मर, केशव महाराज। 


  • 14 Nov 2025 9:48 AM

    IND vs SA Live score updates: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीता

    साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। इस टेस्ट में कगिसो रबाडा नहीं खेल रहे। इसके अलावा मुथुसैमी को भी जगह नहीं मिली है। शुभमन गिल फिर टॉस हार गए। इस टेस्ट में भारत 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ खेल रहा। 


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story