IND vs NZ: 22 दिन के ब्रेक के बाद मैदान में उतरेगा भारत, अनुभव बनाम नई न्यूजीलैंड; टेस्ट हार का बदला होगा पूरा?

IND vs NZ ODI Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा।
IND vs NZ ODI Preview: करीब 22 दिन के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रही। त्योहारों के मौसम में भारत जैसी व्यावसायिक रूप से सबसे बड़ी टीम का मैदान से दूर रहना बेहद कम देखने को मिलता। अब मौका है खोए हुए वक्त की भरपाई का और उसकी शुरुआत हो रही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से।
भले ही मौजूदा दौर में वनडे सबसे ज्यादा चर्चा में न हो लेकिन यही वह फॉर्मेट है जिसे भारत सबसे ज्यादा अपनाता है। खास बात यह है कि पिछले एक दशक के भारत के दो सबसे बड़े सितारे- रोहित शर्मा और विराट कोहली, अब भी सिर्फ यही फॉर्मेट खेलते हैं।
नई नवेली न्यूजीलैंड की भारत से टक्कर
न्यूजीलैंड की कहानी बिल्कुल अलग है। 15 सदस्यीय टीम में से 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारत में पहले कभी क्रिकेट नहीं खेला। दो खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। एक ने कभी वनडे नहीं खेला जबकि 5 खिलाड़ियों के खाते में 10 से भी कम वनडे हैं। इसकी वजहें भी साफ हैं कि मिचेल सैंटनर,मैट हेनरी और मार्क चैपमैन चोट से वापसी कर रहे। विल ओ’रूर्क और नाथन स्मिथ समय पर टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। टॉम लैथम पैटरनिटी ब्रेक पर हैं और केन विलियमसन SA20 के चलते इस दौरे पर नहीं हैं। फिर भी,न्यूजीलैंड नौ मैचों की लगातार जीत के साथ भारत पहुंचा है,जो उनके इतिहास की सबसे लंबी जीत की लकीर से सिर्फ एक कदम दूर है।
भारत की नजर न्यूजीलैंड से घर में तीन टेस्ट में हुए क्लीन स्वीप का हिसाब चुकता करने पर होगी। पिछली बार जब न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत आया था, तब कीवी टीम ने भारत को तीनों टेस्ट में हराकर इतिहास रचा था।
गिल और ब्रेसेवेल पर नजरें
शुभमन गिल के लिए यह सीरीज बेहद अहम है। इंग्लैंड में टेस्ट कप्तान के तौर पर शानदार शुरुआत के बाद 2025 का दूसरा हिस्सा उनके लिए मुश्किलों भरा रहा। गर्दन की चोट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार, वनडे से बाहर होना और फिर T20 वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप, सबकुछ एक के बाद एक हुआ। घरेलू क्रिकेट से वापसी की कोशिश में वह बीमार भी पड़ गए। ऐसे में रन बनाना उनके लिए आत्मविश्वास लौटाने जैसा होगा।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसेवेल हैं- 35 साल के अनुभवी ऑलराउंडर। भारत में उनका सबसे यादगार प्रदर्शन हैदराबाद में खेली गई 140 रन की पारी रही है। इस बार बतौर ऑफ स्पिनर, उन्हें भारत की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ खुद को साबित करना होगा।
श्रेयस अय्यर की वापसी
श्रेयस अय्यर करीब तीन महीने बाद टीम में लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में कैच लेते वक्त गंभीर चोट लगी थी। फिर एयरपोर्ट पर कुत्ते से बाल-बाल बचने की घटना, सब पीछे छूट चुका है। वह उपकप्तान की भूमिका में लौटेंगे। जसप्रीत बुमराह वनडे से बाहर हैं जबकि मोहम्मद सिराज की वापसी तय मानी जा रही है।
संभावित भारतीय XI: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
संभावित न्यूजीलैंड XI: 1 डेवोन कॉनवे (विकेट कीपर), 2 निक केली, 3 विल यंग, 4 डेरिल मिशेल, 5 हेनरी निकोल्स, 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), 8 जैक फाउल्केस, 9 काइल जैमीसन, 10 माइकल रे, 11 आदित्य अशोक।
पिच और कंडीशन कैसी होगी?
वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में पुरुष इंटरनेशनल क्रिकेट का यह पहला मैच होगा। मौसम साफ रहेगा, तापमान 25 डिग्री के आसपास। महिला वनडे में यहां तेज गेंदबाजों को रात में मदद मिली थी। सवाल यही है कि टॉस जीतकर चेज किया जाए या इतिहास बदले?
