IND vs NZ ODI Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, पंत-सिराज को मौका; बुमराह-हार्दिक को आराम

India vs New Zealand 2026 ODI squad announcement live updates
X

ind vs nz ODI squad live updates: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा।

India vs New Zealand 2026 ODI squad announcement: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया।

India vs New Zealand 2026 ODI squad announcement updates: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को हो गया। शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को भी 3 वनडे की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई सीओई से फिटनेस मंजूरी के अधीन है। वहीं, हार्दिक पंड्या को भी टीम में नहीं चुना गया।

हार्दिक पांड्या को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने मैच में 10 ओवर फेंकने की मंजूरी नहीं दी है और इस सीरीज के बाद होने वाले आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए उनके वर्कलोड को मैनेज किया जा रहा। स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। वहीं, मोहम्मद सिराज को भी जगह मिली है। यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के तौर पर चुना गया।

जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने तीसरे वनडे में नाबाद 116 रन की पारी खेली थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी।

मोहम्मद सिराज की वापसी

टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हुई। उनके साथ अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा टीम बतौर पेसर टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, नीतीश कुमार रेड्‌डी को हार्दिक पंड्या की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में चुना गया है। पंड्या को भी बुमराह के साथ आराम दिया गया है। ​​​​​​साथ ही मोहम्मद शमी को फिर से स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया।

11 जनवरी से वनडे सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 वनडे की सीरीज खेली जाएगी। वड़ोदरा, राजकोट औऱ इंदौर में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच 5 टी20 भी खेले जाएंगे। टी20 सीरीज 21 से 31 जनवरी तक खेले जाएंगे।

India’s ODI squad: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल

Live Updates

  • 3 Jan 2026 12:12 PM

    India vs New Zealand ODI Squad Announcement Live: श्रेयस अय्यर की वापसी होगी?

    श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे हैं। वो 6 जनवरी को एक और मैच में उतर सकते हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि श्रेयस को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना जाता है या नहीं। सेलेक्टर्स की उनकी फिटनेस पर नजर है। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी। 

  • 3 Jan 2026 12:04 PM

    India vs New Zealand ODI Squad Announcement Live: शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल रहे

    शुभमन गिल को पंजाब की तरफ से सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में उतरना था लेकिन फूड पॉयजनिंग के कारण उनकी वापसी टल गई। 

  • 3 Jan 2026 12:03 PM

    India vs New Zealand ODI Squad Announcement Live: भारतीय टीम का आज ऐलान होगा

    न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का शनिवार दोपहर ऐलान होगा। दोनों देशों के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story