T20 World Cup 2026: भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार पाकिस्तान को पड़ सकता बहुत भारी, 348 करोड़ का लगेगा झटका!

Pakistan T20 World cup boycott financial loss
X

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करना भारी पड़ सकता। 

T20 World Cup 2026: भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच का बहिष्कार पाकिस्तान को 38 मिलियन डॉलर (348 करोड़) का नुकसान करा सकता। आईसीसी समझौते के उल्लंघन पर पीसीबी पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माने का खतरा।

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की दुविधा अब गंभीर मोड़ पर पहुंचती दिख रही। भारत के खिलाफ मैच के संभावित बहिष्कार की चर्चा तेज है लेकिन यह कदम पाकिस्तान के लिए करीब 38 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 348 करोड़ रुपये) का कानूनी और आर्थिक संकट खड़ा कर सकता।

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन अब भी सरकार की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। सोमवार को पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की। हालांकि, संकेत साफ हैं कि सिर्फ राजनीतिक या भावनात्मक फैसले से आगे बढ़ना आसान नहीं होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट या सिर्फ भारत के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मुकाबले का बहिष्कार करता है, तो होस्ट ब्रॉडकास्टर पीसीबी पर मुकदमा ठोक सकता है। पीसीबी ने आईसीसी के साथ मेंबर पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट साइन किया हुआ है, जो उसे सभी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कानूनी तौर पर बाध्य करता है। इस समझौते का उल्लंघन करने पर आईसीसी की ओर से भारी जुर्माना और अन्य सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी स्पॉन्सरशिप, ब्रांडेड प्रोग्रामिंग और विज्ञापन स्लॉट्स से करीब 38 मिलियन डॉलर की कमाई सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। अगर पाकिस्तान यह मैच नहीं खेलता, तो यह रकम सीधे तौर पर विवाद और मुआवजे का कारण बन सकती।

मोहसिन नकवी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, 'प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ आईसीसी मामले पर उपयोगी चर्चा हुई। उन्होंने सभी विकल्प खुले रखते हुए मसले को सुलझाने का निर्देश दिया है। अंतिम फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार तक लिया जाएगा।'

गौरतलब है कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान में कुछ वर्गों ने विरोध जताने के लिए बहिष्कार जैसे कदम की वकालत की थी। लेकिन जानकारों का मानना है कि ऐसा कोई भी फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को आर्थिक रूप से गहरे नुकसान में डाल सकता है। अब गेंद पाकिस्तान सरकार और PCB के पाले में है। भावनाओं और राजनीति से अलग हटकर अगर व्यावसायिक और कानूनी पहलुओं को देखा जाए, तो भारत के खिलाफ मैच से हटना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story