IND-W vs SL- W 3rd T20I: रेणुका-दीप्ति का कहर, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया; सीरीज 3-0 से जीती

IND-W vs SL-W 3rd T20I
X

IND-W vs SL-W तीसरे T20I में रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका महिला टीम सिर्फ 112 रन ही बना सकी। 

IND-W vs SL-W तीसरे T20I में रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका महिला टीम 112 रन पर सिमटी। भारत सीरीज जीत के करीब।

IND-W vs SL- W 3rd T20I: हाईलाइट

  • कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
  • रेणुका सिंह ठाकुर के 4 विकेट, पावरप्ले में कहर
  • दीप्ति शर्मा ने पूरे किए 150 T20I विकेट
  • श्रीलंका महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 112 रन ही बना सकी।
  • भारत सीरीज में 2-0 से आगे

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत महिला और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज बिखर गईं और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई।

मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज हावी रहे। रेणुका सिंह ने पावरप्ले में ही कमाल दिखाया और चार विकेट चटकाए। उन्होंने हसीनी परेरा (25), हर्षिता समरविक्रमा (2), इमेशा दुलानी (27) और निलक्षिका सिल्वा (4) को आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया।

दूसरी तरफ, अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी कमाल किया। उन्होंने चमारी अथापथ्थु (3), कविशा दिलहारी (20) और मल्शा शेहानी (5) को पवेलियन भेजा। दीप्ति ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन से दीप्ति टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाली दूसरी गेंदबाज बनीं। अन्य गेंदबाजों में क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और अमनजोत कौर ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं मिले।

श्रीलंका की ओर से इमेशा दुलानी ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, जबकि हसीनी परेरा ने 25 और कविशा दिलहारी ने 20 रनों का योगदान दिया। कौशानी नुथ्यंगना 19 रन पर नाबाद रहीं।

भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है और इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज सील करने की प्रबल दावेदार है। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसे बल्लेबाजों से उम्मीद है कि वे आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story