IND-W vs SL- W 3rd T20I: रेणुका-दीप्ति का कहर, भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया; सीरीज 3-0 से जीती

IND-W vs SL-W तीसरे T20I में रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका महिला टीम सिर्फ 112 रन ही बना सकी।
IND-W vs SL- W 3rd T20I: हाईलाइट
- कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
- रेणुका सिंह ठाकुर के 4 विकेट, पावरप्ले में कहर
- दीप्ति शर्मा ने पूरे किए 150 T20I विकेट
- श्रीलंका महिला टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 112 रन ही बना सकी।
- भारत सीरीज में 2-0 से आगे
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत महिला और श्रीलंका महिला टीम के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज बिखर गईं और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 112 रन पर सिमट गई।
मैच की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज हावी रहे। रेणुका सिंह ने पावरप्ले में ही कमाल दिखाया और चार विकेट चटकाए। उन्होंने हसीनी परेरा (25), हर्षिता समरविक्रमा (2), इमेशा दुलानी (27) और निलक्षिका सिल्वा (4) को आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया।
Making her experience count ✨
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
🎥 Deepti Sharma's 1⃣5⃣0⃣th T20I wicket! 👏
Updates ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#TeamIndia | #INDvSL | @IDFCFIRSTBank | @Deepti_Sharma06 pic.twitter.com/ENsNn9fmBm
दूसरी तरफ, अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी कमाल किया। उन्होंने चमारी अथापथ्थु (3), कविशा दिलहारी (20) और मल्शा शेहानी (5) को पवेलियन भेजा। दीप्ति ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन से दीप्ति टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाली दूसरी गेंदबाज बनीं। अन्य गेंदबाजों में क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और अमनजोत कौर ने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन विकेट नहीं मिले।
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 26, 2025
Renuka Singh Thakur and Deepti Sharma lead the charge with 7⃣ wickets between them 🫡👌
A 🎯 of 1⃣1⃣3⃣ for #TeamIndia
Scorecard ▶️ https://t.co/Vkn1t7b6Dm#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OamNtx1VMg
श्रीलंका की ओर से इमेशा दुलानी ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, जबकि हसीनी परेरा ने 25 और कविशा दिलहारी ने 20 रनों का योगदान दिया। कौशानी नुथ्यंगना 19 रन पर नाबाद रहीं।
भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है और इस छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए सीरीज सील करने की प्रबल दावेदार है। स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्स जैसे बल्लेबाजों से उम्मीद है कि वे आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे।
