IND vs SA Final: महिला क्रिकेट को मिलेगा नया वनडे वर्ल्ड चैंपियन, पहली बार फाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को महिला विश्व कप 2025 फाइनल खेला जाएगा।
INDW vs SAW Final: महिला क्रिकेट का इतिहास रविवार को बदलने जा रहा। पहली बार नया वनडे वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में भारत की टक्कर साउथ अफ्रीका से होगी। ये पहला मौका है, जब ये दोनों टीमें फाइनल में दो-दो हाथ करेंगी, जो भी टीम जीतेगी वो इतिहास रचेगी। भारत के लिए ये तीसरा फाइनल है।
इससे पहले भारत, 2005 और 2017 में खिताबी मुकाबला खेल चुका है लेकिन चैंपियन बनने से दूर रह गया था। अब देखना होगा कि इस बार किस्मत का साथ किसको मिलता है।
दोनों देशों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलें झेली। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दौर में 69 और 97 पर ऑल आउट होने जैसी शर्मनाक हारों के बाद खुद को संभाला और नए हीरो तैयार किए। वहीं, भारत ने उन तीन टीमों को भले लीग में नहीं हराया जो उनसे ऊपर थीं लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया, वो भी सबसे बड़े रनचेज को हासिल करते हुए।
भारत-साउथ अफ्रीका ने पुरानी बेड़ियां तोड़ीं
साउथ अफ्रीका ने भी गुवाहाटी में इंग्लैंड को शिकस्त दी और पुराने डर को तोड़ा। दोनों टीमों ने साबित किया कि अब वर्ल्ड कप की कहानी सिर्फ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तक सीमित नहीं। यह फाइनल सिर्फ एक ट्रॉफी की लड़ाई नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट में नई क्रांति की शुरुआत हो सकती। दक्षिण अफ्रीका और भारत जैसे देशों में, जहां अब भी महिलाओं के लिए खेल और शिक्षा के रास्ते आसान नहीं हैं, नॉनकुलुलेको मलाबा और क्रांति गौड़ जैसी खिलाड़ियों की कहानियां आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगी।
शेफाली वर्मा पर रहेंगी नजर
शफाली वर्मा और नाडिन डी क्लर्क इस मुकाबले की स्पॉटलाइट में होंगी। शफाली को चोटिल प्राटिका रावल की जगह मौका मिला है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग की थी। शेफाली ने मैच में कुछ अच्छे शॉट्स खेले थे लेकिन फाइनल में उनकी नजर भी बड़ी पारी पर होगी। 2022 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 46 गेंदों पर 53 रन बनाए थे और इस बार उनके पास खुद को फिर से साबित करने का मौका है।
वहीं, डी क्लर्क इस वर्ल्ड कप की सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में रही। भारत के खिलाफ लीग मैच में उन्होंने 84 (54 गेंद)* की तूफानी पारी खेली थी। 10 छक्कों और 136 के स्ट्राइक रेट के साथ वह टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक फिनिशर हैं।
भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद कम
टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो भारत शायद वही इलेवन उतारेगा जिसने ऑस्ट्रेलिया को हराया। स्नेह राणा और राधा यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता लेकिन फील्डिंग और बैटिंग बैलेंस को देखते हुए बदलाव की संभावना कम है।
साउथ अफ्रीका की चिंता उनकी ओपनर तैजमिन ब्रिट्स की चोट है, हालांकि उन्होंने खेलने की पुष्टि की है। वे चाहे तो एक बॉलिंग ऑप्शन जोड़ने के लिए किसी बल्लेबाज को बाहर कर सकती हैं।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
मौसम और पिच भी इस मैच में अहम रहेंगे। मुंबई में बारिश की संभावना बनी हुई है, खासकर शाम 5 बजे के बाद। पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहेगी और ओस का असर दूसरी पारी में दिख सकता है। अगर मैच अधूरा रह गया तो सोमवार को रिजर्व डे रखा गया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: 1. स्मृति मंधाना, 2 शैफाली वर्मा, 3 जेमिमा रोड्रिग्स, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 दीप्ति शर्मा, 6 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 7 अमनजोत कौर, 8 राधा यादव/स्नेह राणा, 9 क्रांति गौड़, 10, श्री चरणी, 11 रेणुका सिंह।
साउथ अफ्रीका: 1 लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), 2 तैज़मिन ब्रिट्स, 3 एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, 4 सुने लुस, 5 मारिज़ैन कैप, 6 सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), 7 एनेरी डर्कसन, 8 क्लो ट्रायॉन, 9 नादिन डी क्लर्क, 10 आयाबोंगा खाका 11 नॉनकुलुतेको मलाबा।
इतिहास में यह फाइनल सिर्फ एक नई टीम को चैंपियन नहीं बनाएगा, बल्कि यह साबित करेगा कि अब महिला क्रिकेट में बड़ी टीमों का युग खत्म हो रहा और अब नया दौर शुरू हो रहा।
