ICC Ranking: विराट कोहली ने लगाई बड़ी छलांग, नंबर-1 रोहित शर्मा को दे रहे चुनौती; अर्शदीप भी गेंदबाजों में चमके

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच वनडे में नंबर-1 को लेकर जंग तेज।
ICC Rankings: आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर बड़ी छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की हालिया सीरीज में कोहली ने दमदार बल्लेबाजी की थी, जिसके चलते वह अब नंबर-1 पोजिशन से सिर्फ आठ रेटिंग पॉइंट दूर रह गए हैं।
कोहली अप्रैल 2021 के बाद से वनडे बल्लेबाजों में शीर्ष रैंकिंग पर नहीं पहुंचे हैं। उस समय पाकिस्तान के बाबर आज़म ने उन्हें पीछे किया था। लेकिन अब लगभग चार साल बाद कोहली फिर से दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाज बनने की दहलीज पर खड़े हैं। रोहित शर्मा फिलहाल नंबर-1 पर बने हुए हैं।
विराट 4 साल बाद बन सकते वनडे में नंबर-1
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में कोहली ने तीन मैचों में कुल 302 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। विशाखापट्टनम में खेले गए आखिरी मैच में उनका नाबाद 65 रन उनकी रैंकिंग में उछाल की बड़ी वजह बना।
राहुल और कुलदीप भी वनडे रैंकिंग में चमके
कोहली ही नहीं, कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग भी सुधरी है। केएल राहुल दो स्थान आगे बढ़कर अब वनडे बल्लेबाजों की सूची में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में कुलदीप यादव ने शानदार उछाल लेते हुए तीन स्थान की बढ़त के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा नंबर-1 पर कायम

सीरीज में 146 रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी भी नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हुए हैं। भारत अब अगला वनडे मुकाबला 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में कोहली और रोहित के बीच शीर्ष स्थान की होड़ और दिलचस्प हो जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भी आगे बढ़े
भारत से सीरीज हारने के बावजूद क्विंटन डिकॉक (13वां),एडेन मार्करम (25वां) और टेंबा बावुमा (37वां) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच के बाद रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है। दक्षिण अफ्रीका के युवा सितारे डेवाल्ड ब्रेविस टॉप-10 में पहुंच गए हैं और अब आठवें स्थान पर हैं। भारतीय गेंदबाजों में अक्षर पटेल (13वां), अर्शदीप सिंह (20वां) और जसप्रीत बुमराह (25वां) ऊपर आए हैं।
स्टार्क का धमाका
एशेज की दो टेस्ट मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच रहे मिचेल स्टार्क ने टेस्ट गेंदबाजों में तीन स्थान चढ़कर तीसरा रैंक हासिल किया, जो उनका करियर-बेस्ट है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच क्राइस्टचर्च टेस्ट ड्रॉ रहा। इस मैच में रचिन रवींद्र (अब 15वां) और टॉम लैथम (34वां) की रैंकिंग में बढ़त हुई। वेस्टइंडीज के शाई होप (48वां) और जस्टिन ग्रेव्स (60वां) ने भी प्रगति की जबकि तेज गेंदबाज केमर रोच पांच स्थान चढ़े।
