ICC ODI Rankings: विराट कोहली अब नहीं नंबर-1, भारत के खिलाफ 2 शतक लगाने वाला बना वनडे का नया किंग

विराट कोहली अब वनडे के नंबर-1 बैटर नहीं हैं।
ICC ODI Rankings: विराट कोहली को आईसीसी की ताजा जारी बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में नुकसान हुआ है। कोहली अब पहले स्थान पर नहीं हैं। न्यूजीलैंड के बैटर डेरिल मिचेल ने कोहली की जगह पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। मिचेल ने भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने सीरीज में दो शतक ठोके थे और कुल 352 रन जोड़े थे और इसी प्रदर्शन के बूते वो वनडे के नंबर-1 बैटर बन गए। विराट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
मिचेल के खाते में 845 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वहीं, विराट कोहली के 795 रेटिंग अंक हैं। रोहित शर्मा को भी ताजा जारी रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वो एक पायदान नीचे आ गए हैं। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत के 4 खिलाड़ी शामिल हैं। केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शतक जमाने का फायदा मिला है और वो दसवें स्थान पर आ गए हैं।
कोहली अब नहीं नंबर-1
इंदौर में खेले गए निर्णायक मुकाबले में कोहली भारत की आखिरी उम्मीद थे। उन्होंने 108 गेंदों में 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन मिचेल का बल्ला उस दिन और ज्यादा दमदार साबित हुआ। न्यूजीलैंड के इस 34 वर्षीय बल्लेबाज ने 131 गेंदों में 137 रन ठोकते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और फिर दबाव के पल में कैच पकड़कर मैच भी खत्म किया।
Virat Kohli's reign as the No.1 ODI batter is over as an in-form New Zealander rises to the top 😲
— ICC (@ICC) January 21, 2026
Details 👇https://t.co/G5NUvco7AM
डेरिल मिचेल बने नंबर-1 बैटर
यह मिचेल का नौवां वनडे शतक था और इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह महज 54 वनडे पारियों में नौ शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे सिर्फ इमाम-उल-हक, हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक हैं।
पूरी सीरीज में मिचेल का प्रदर्शन शानदार रहा। तीन मैचों में उन्होंने कुल 352 रन बनाए, जो किसी भी कीवी बल्लेबाज द्वारा तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा हैं। यह आंकड़ा वनडे इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा भी है। उनसे आगे सिर्फ बाबर आजम (360) और शुभमन गिल (360) हैं। दूसरे वनडे में नाबाद 131 रन और पहले मैच में 84 रन बनाकर भी वह टीम के टॉप स्कोरर रहे।
लगातार दो पारियों में 130 से ज्यादा रन बनाकर मिचेल न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा ऐसे स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मार्टिन गप्टिल के बराबर पहुंच गए। इसी शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बनकर मिला। 845 अंकों के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जो अब दूसरे स्थान पर हैं।
भारत में भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में मिचेल के अब चार शतक हो चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ एबी डिविलियर्स हैं, जिनके नाम पांच शतक दर्ज हैं। एक और दिलचस्प बात यह है कि मिचेल ने अपने 54 वनडे करियर में अभी तक एक भी डक नहीं लगाया है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
मिचेल की कहानी और भी खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। घरेलू क्रिकेट में सालों मेहनत करने के बाद आज वह दुनिया के सबसे भरोसेमंद और लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में गिने जा रहे हैं। भारत में ऐतिहासिक सीरीज जीत और नंबर-1 रैंकिंग के साथ डैरिल मिचेल ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और धैर्य का फल देर से सही, लेकिन शानदार मिलता है।
