ICC Rankings: रोहित शर्मा नंबर-1, विराट कोहली को भी बिना खेले फायदा; बाबर आजम का हाल बेहाल

रोहित शर्मा अभी भी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।
ICC Rankings: आईसीसी ने बुधवार को अपनी वनडे और टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी भी पहले स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में दमदार बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से वो पहले पायदान पर बने हुए। विराट कोहली को भी बिना खेले ही फायदा हुआ है और वो एक स्थान ऊपर चढ़कर 5वें पायदान पर आ गए।
बाबर आजम को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में बड़ी पारी खेलने से चूकने का नुकसान हुआ है। बाबर दो स्थान नीचे लुढ़क गए और अब 7वें पायदान पर आ गए। रावलपिंडी में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 6 रन से हराया था, जिसमें सलमान आगा और हुसैन तलत की पारियां अहम रहीं थी।
सलमान आगा, जिन्होंने 87 गेंदों पर 105 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, वो अब वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 स्थान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए। उनके 639 रेटिंग पॉइंट्स अब तक के करियर के सर्वश्रेष्ठ हैं। हुसैन तलत ने भी 62 रन की पारी खेली और टीम को जीत की ओर बढ़ाया। वहीं, पाकिस्तान के लिए एक और अच्छी खबर युवा बैटर सैम अूब को लेकर आई। सैम, जिन्होंने पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जड़े थे, अब 18 पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की बात करें तो हारिस रऊफ ने श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट झटके और रैंकिंग में तीन स्थान की बढ़त हासिल की। वह अब 28वें स्थान पर हैं। वहीं, पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद की रैंकिंग भी सुधरी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज निर्णायक मैच में 4/27 के शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने 17 स्थान की छलांग लगाई, हालांकि वे श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेले।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, पाकिस्तान के खिलाफ तीनों वनडे में अर्धशतक लगाए और चार स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भी रैंकिंग में छाए रहे। उन्होंने रावलपिंडी में तीन विकेट लेने के साथ ही 59 रनों की तेज पारी खेली।
हसरंगा इस प्रदर्शन के दम पर वे बल्लेबाजी रैंकिंग में 14 स्थान ऊपर चढ़कर 116वें और गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान बढ़कर नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। साथ ही, वे ऑलराउंडर रैंकिंग के टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।
टी20 रैंकिंग की बात करें तो न्यूजीलैंड के जैकब डफी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार मैचों में 6 विकेट लिए और टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में छह स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए, जहां वे भारत के वरुण चक्रवर्ती और अफगानिस्तान के राशिद खान के ठीक पीछे हैं।
