Virat kohli: ICC ने सुधारी विराट कोहली की नंबर-1 रैंकिंग में बड़ी गलती, अब विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा आगे

virat kohli icc odi rankings
X

Virat kohli icc ranking controversy: विराट कोहली की वनडे रैंकिंग से जुड़ी गलती आईसीसी ने सुधारी।  

Virat kohli icc ranking controversy: आईसीसी ने विराट कोहली के वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर बिताए दिनों का आंकड़ा सुधारा है। पहले 825 दिन बताए थे, जिसे सुधाकर 1547 दिन कर दिया गया। इस लिस्ट में अब कोहली से आगे सिर्फ विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा हैं।

Virat kohli icc ranking controversy: आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली को लेकर हुई बड़ी चूक को आखिरकार ठीक कर दिया। पहले जारी किए गए आंकड़ों में कोहली के नंबर-1 पर बिताए गए दिनों की गिनती गलत बताई गई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर संस्था की आलोचना हो रही थी। अब आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर सुधार करते हुए कोहली के रिकॉर्ड को अपडेट कर दिया।

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे में 91 गेंदों पर शानदार 93 रन की मैच जिताऊ पारी के बाद एक बार फिर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचे थे। यह उनकी जुलाई 2021 के बाद शीर्ष पर वापसी थी। लेकिन इसी अपडेट के साथ आईसीसी की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में कहा गया कि कोहली सिर्फ 825 दिन नंबर-1 रहे हैं। यही आंकड़ा मोस्ट डे एट नंबर-1 वाली बल्लेबाजों की लिस्ट में भी दिखाया गया, जिसने कई फैंस को चौंका दिया।

आईसीसी ने सुधारी गलती

अब आईसीसी ने इस गलती को स्वीकार करते हुए आंकड़े में सुधार किया। नए अपडेट के मुताबिक, विराट कोहली कुल 1547 दिन तक वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रहे। इस संशोधन के बाद कोहली ऑल-टाइम लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स (2306 दिन) और ब्रायन लारा (2079 दिन) हैं।

कोहली ऑल टाइम लिस्ट में आगे आए

यह सुधार विराट के करियर को ज्यादा सही तरीके से दिखाता है। 825 दिन का आंकड़ा उनके लंबे और बार-बार नंबर-1 पर लौटने वाले सफर के साथ न्याय नहीं कर रहा था। नया आंकड़ा साफ दिखाता है कि कोहली सिर्फ एक दौर के नहीं, बल्कि अलग-अलग समय और हालात में लगातार शीर्ष पर पहुंचने वाले बल्लेबाज रहे हैं।

आईसीसी ने यह नहीं बताया कि शुरुआती गलती कैसे हुई लेकिन माना जा रहा है कि अलग-अलग डेटा सोर्स या पुराने ग्राफिक्स इस्तेमाल होने की वजह से यह चूक हुई। अब जो आंकड़ा जारी किया गया है, वह कोहली के सभी नंबर-1 कार्यकालों को जोड़कर बनाया गया है।

विराट कोहली पहली बार अक्टूबर 2013 में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने थे और इसके बाद वह 10 बार इस स्थान पर लौट चुके। यह रिकॉर्ड उनकी निरंतरता, फिटनेस और क्लास का सबूत है। अब आईसीसी की इस सुधार के बाद उम्मीद है कि आगे सभी रैंकिंग टेबल और ग्राफिक्स में सही आंकड़े ही दिखाए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story