मालामाल हुईं देश की बेटियां: ICC और BCCI ने की पैसों की बारिश; जानें वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को कितनी राशि मिलेगी?

Indian women cricket team world cup 2025 total prize money
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप 2025 जीतने पर कितनी प्राइज मनी मिली। 

Indian Women cricket team prize money: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार विश्व कप जीतने का कारनामा किया। चैंपियन बनने पर बीसीसीआई ने पूरी टीम को अलग से 51 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया है। वहीं, आईसीसी की तरफ से भी विनर बनने पर 40 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी।

Indian Women cricket team prize money: जो सपना 2 साल पहले रोहित शर्मा पूरा करने से चूक गए थे, उसे हरमनप्रीत कौर ने कर दिखाया। हरमनप्रीत की अगुआई वाली भारतीय टीम ने घर पर वनडे विश्व कप जीतने का कारनामा किया। भारतीय महिला टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया। ये पहला मौका है, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम किसी भी फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनी है। इस जीत से पूरा देश खुश है।

हरमनप्रीत एंड कंपनी विश्व विजेता बनने पर मालामाल होंगी। 2025 महिला विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी की तरफ से कुल 40 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी। आईसीसी वर्ल्ड कप (महिला और पुरुष दोनों मिलाकर) के इतिहास में पहली बार 122.5 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी दिए गए।

चैंपियन बनने पर भारतीय टीम को 40 करोड़ मिले

भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये मिले। रनरअप साउथ अफ्रीका को करीब 20 करोड़ रुपये मिले। सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों यानी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को करीब 10-10 करोड़ रुपये मिले। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम को 22 लाख रुपये भी मिले।

बीसीसीआई ने अलग से 51 करोड़ का ऐलान किया

भारतीय टीम को आईसीसी से जो 40 करोड़ की प्राइज मनी मिली, उसके अलावा बीसीसीआई ने भी भारत की बेटियों के लिए अपना खजाना खोल दिया। बीसीसीआई ने पूरी टीम, कोच, सपोर्ट स्टाफ को विश्व कप जीतने पर 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। यानी कुल मिलाकर विश्व विजेता बनने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 91 करोड़ रुपये मिलेंगे।

हर खिलाड़ी को 5 करोड़ मिल सकते

विश्व कप के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई थी। कुछ खिलाड़ी बतौर रिजर्व भी थे। इसके अलावा अलग से कोचिंग स्टाफ था, जिसमें हेड कोच, फील्डिंग कोच, मसाजर और अन्य शामिल होते हैं। इन सभी को इस प्राइज मनी में से हिस्सा मिलेगा।

मोटे तौर पर देखें तो आईसीसी ने जो 40 करोड़ का इनाम दिया है। उसे अगर 16 खिलाड़ियों में बांटा जाए तो करीब 2 करोड़ की रकम हर खिलाड़ी के हिस्से आएगी। वहीं, बीसीसीआई की 51 करोड़ की प्राइज मनी में से भी औसतन 2 से 3 करोड़ रुपये हर खिलाड़ी के खाते में आ सकते। इस लिहाज से स्क्वॉड की हर खिलाड़ी को विश्व चैंपियन बनने पर 5 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।

राज्य सरकारों ने भी खोला खजाना

प्राइज मनी इतने पर ही खत्म नहीं होगी। हर खिलाड़ी भारत के अलग-अलग राज्य से आती हैं और सबकी अपनी खेल पॉलिसी होती है। उसके तहत इन्हें अलग से नकद पुरस्कार मिल सकता है। जैसे मध्य प्रदेश सरकार ने तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को वर्ल्ड कप जीतने पर 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने ऐलान किया है कि राज्य रेणुका सिंह ठाकुर को 1 करोड़ रुपये का इनाम देगा। इस तेज़ गेंदबाज़ ने महिला वनडे विश्व कप में 6 मैच खेले और 3 विकेट लिए।

सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश की एक बेटी, रेणुका ठाकुर, ने विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, रन रेट कम रखा और दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाए रखा। हमारी सभी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर, मैं हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से, हमारी बेटी रेणुका ठाकुर के लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा करता हूं।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story