मालामाल हुईं देश की बेटियां: ICC और BCCI ने की पैसों की बारिश; जानें वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को कितनी राशि मिलेगी?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप 2025 जीतने पर कितनी प्राइज मनी मिली।
Indian Women cricket team prize money: जो सपना 2 साल पहले रोहित शर्मा पूरा करने से चूक गए थे, उसे हरमनप्रीत कौर ने कर दिखाया। हरमनप्रीत की अगुआई वाली भारतीय टीम ने घर पर वनडे विश्व कप जीतने का कारनामा किया। भारतीय महिला टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया। ये पहला मौका है, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम किसी भी फॉर्मेट में विश्व चैंपियन बनी है। इस जीत से पूरा देश खुश है।
हरमनप्रीत एंड कंपनी विश्व विजेता बनने पर मालामाल होंगी। 2025 महिला विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी की तरफ से कुल 40 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलेगी। आईसीसी वर्ल्ड कप (महिला और पुरुष दोनों मिलाकर) के इतिहास में पहली बार 122.5 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी दिए गए।
VIDEO | Shimla: Himachal Pradesh Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu announced a grant of Rs 1 crore for cricketer Renuka Thakur.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 3, 2025
He says, “A daughter from Himachal Pradesh, Renuka Thakur, played in the World Cup and performed exceptionally well yesterday. She bowled… pic.twitter.com/IUDviSCfB8
चैंपियन बनने पर भारतीय टीम को 40 करोड़ मिले
भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये मिले। रनरअप साउथ अफ्रीका को करीब 20 करोड़ रुपये मिले। सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों यानी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को करीब 10-10 करोड़ रुपये मिले। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हर टीम को 22 लाख रुपये भी मिले।
They dreamt, they delivered, now they celebrate! 🇮🇳 🥳
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025
🎥 𝙈𝙖𝙣𝙞𝙛𝙚𝙨𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙩𝙝𝙚 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩, ft. captain @ImHarmanpreet & vice-captain @mandhana_smriti 💙#TeamIndia | #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | #Champions | pic.twitter.com/9uCNi9ZnmE
बीसीसीआई ने अलग से 51 करोड़ का ऐलान किया
भारतीय टीम को आईसीसी से जो 40 करोड़ की प्राइज मनी मिली, उसके अलावा बीसीसीआई ने भी भारत की बेटियों के लिए अपना खजाना खोल दिया। बीसीसीआई ने पूरी टीम, कोच, सपोर्ट स्टाफ को विश्व कप जीतने पर 51 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। यानी कुल मिलाकर विश्व विजेता बनने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 91 करोड़ रुपये मिलेंगे।
हर खिलाड़ी को 5 करोड़ मिल सकते
विश्व कप के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई थी। कुछ खिलाड़ी बतौर रिजर्व भी थे। इसके अलावा अलग से कोचिंग स्टाफ था, जिसमें हेड कोच, फील्डिंग कोच, मसाजर और अन्य शामिल होते हैं। इन सभी को इस प्राइज मनी में से हिस्सा मिलेगा।
मोटे तौर पर देखें तो आईसीसी ने जो 40 करोड़ का इनाम दिया है। उसे अगर 16 खिलाड़ियों में बांटा जाए तो करीब 2 करोड़ की रकम हर खिलाड़ी के हिस्से आएगी। वहीं, बीसीसीआई की 51 करोड़ की प्राइज मनी में से भी औसतन 2 से 3 करोड़ रुपये हर खिलाड़ी के खाते में आ सकते। इस लिहाज से स्क्वॉड की हर खिलाड़ी को विश्व चैंपियन बनने पर 5 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं।
📽️ Raw Reactions
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025
Pure Emotions ❤️
The moment when #WomenInBlue created history by winning the #CWC25 Final 🥳#TeamIndia pic.twitter.com/5jV4xaeilD
राज्य सरकारों ने भी खोला खजाना
प्राइज मनी इतने पर ही खत्म नहीं होगी। हर खिलाड़ी भारत के अलग-अलग राज्य से आती हैं और सबकी अपनी खेल पॉलिसी होती है। उसके तहत इन्हें अलग से नकद पुरस्कार मिल सकता है। जैसे मध्य प्रदेश सरकार ने तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को वर्ल्ड कप जीतने पर 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने ऐलान किया है कि राज्य रेणुका सिंह ठाकुर को 1 करोड़ रुपये का इनाम देगा। इस तेज़ गेंदबाज़ ने महिला वनडे विश्व कप में 6 मैच खेले और 3 विकेट लिए।
सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा, 'हिमाचल प्रदेश की एक बेटी, रेणुका ठाकुर, ने विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, रन रेट कम रखा और दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाए रखा। हमारी सभी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर, मैं हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से, हमारी बेटी रेणुका ठाकुर के लिए 1 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा करता हूं।'
