SMAT 2025: चोट से लौटे हार्दिक पंड्या का धमाका, शॉ की फिफ्टी वैभव के शतक पर भारी; पडिक्कल की पारी से कर्नाटक जीता

हार्दिक पंड्या वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया।
SMAT 2025-26: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार का दिन रोमांच से भरपूर रहा। चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने धमाकेदार अंदाज में अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों का इम्तिहान पास किया। वहीं, बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका। कर्नाटक की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने एक और ताबड़तोड़ शतक जमाकर अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई।
सिर्फ बल्ले से ही नहीं,पूरे मैच पर अपनी पकड़ दिखाते हुए हार्दिक पंड्या ने 42 गेंद पर नाबाद 77 रन ठोक दिए। उन्होंने पंजाब द्वारा दिए गए 223 रन के विशाल लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। हार्दिक ने शिवालिक शर्मा के साथ 101 रनों की अहम साझेदारी की। शिवालिक को 47 रन पर रणनीतिक रूप से रिटायर आउट कराया गया ताकि नए भर्ती जितेश शर्मा तेजी से रन बटोर सकें।
यह चाल कारगर रही और टीम ने सिर्फ 9 गेंदों में आखिरी 30 रन पूरे कर लिए। हालांकि गेंदबाज़ी में हार्दिक का दिन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन खर्च किए और सिर्फ एक विकेट निकाला।
हार्दिक पड़े अभिषेक की टीम पर भारी
पंजाब की बल्लेबाज़ी में कप्तान अभिषेक शर्मा ने मात्र 18 गेंद में 50 रन ठोककर हार्दिक के खिलाफ जमकर रन बटोरे। इसके बावजूद बड़ौदा ने सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
वैभव का शतक पर बिहार की हार
बिहार के 14 साल के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन जड़कर इतिहास रच दिया। यह इस टूर्नामेंट का उनका तीसरा शतक है और वह 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा के बराबर आ गए। सूर्यवंशी के 7 चौके और 7 छक्कों की बदौलत बिहार ने 176/3 का स्कोर खड़ा किया। लेकिन महाराष्ट्र के कप्तान पृथ्वी शॉ ने 30 गेंद पर 66 रन की तूफानी पारी खेलकर बिहार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। महाराष्ट्र ने तीन विकेट से जीत हासिल कर सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। बिहार अब भी जीत की तलाश में है।
देवदत्त पडिक्कल का चौथा टी20 शतक
कर्नाटक के स्टार देवदत्त पडिक्कल ने 46 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाकर तमिलनाडु को 145 रन से रौंद दिया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 69 रन की तेज शुरुआत की। पडिक्कल ने 10 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अपनी पारी को विस्फोटक बनाया। आर.स्मरण भी 46 रन बनाकर नाबाद रहे।
तमिलनाडु की टीम दबाव झेल नहीं सकी और सिर्फ 100 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस गोपाल और प्रवीन दुबे ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। तमिलनाडु की टीम अब ग्रुप D में निचले पायदान पर फिसल गई है।
