Gujarat Giants vs Mumbai Indians: क्या मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी गुजरात जायंट्स के तूफानी बल्लेबाजों को रोक पाएगी?

WPL 2026 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टक्कर गुजरात जायंट्स से है।
Gujarat Giants vs Mumbai Indians: महिला प्रीमियर लीग के पहले तीन सीजन में गुजरात जायंट्स की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी रही थी। इस सीजन से पहले तक उनका रन रेट 7.69 था, जो लीग में सबसे खराब माना जाता था। तीन सीजन में टीम सिर्फ दो बार ही 200 रन का आंकड़ा पार कर पाई थी। लेकिन WPL 2026 में तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी। गुजरात जायंट्स ने अब तक खेले दोनों मुकाबलों में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया और इस वक्त लीग की सबसे तेज रन बनाने वाली टीम बन गई। उनका मौजूदा रन रेट 10.4 है जबकि इस सीजन में 200 से ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी सिर्फ एक टीम है।
नवी मुंबई के जिस मैदान पर अब तक खेले गए 23 में से 20 महिला टी20 मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी है, वहीं गुजरात जायंट्स को दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। इसके बावजूद टीम ने बड़े स्कोर खड़े किए और साबित किया कि उनका नया अप्रोच काम कर रहा।
गुजरात ने कमजोरी को बनाया अपनी ताकत
इस बदलाव के केंद्र में हैं स्टार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन। ओपनिंग पार्टनर बेथ मूनी भले ही इस सीजन में अब तक संघर्ष करती दिखी हों लेकिन डिवाइन ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाया। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 20 गेंदों में 38 रन की तेज पारी खेली। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 42 गेंदों में 95 रन की शानदार पारी खेलकर मैच जिता दिया।
गुजरात जायंट्स का पावरप्ले रन रेट 11.33 है, जो इस सीजन में किसी भी टीम से काफी ज्यादा है। पहले 6ओवर में कोई दूसरी टीम 10 के रन रेट तक भी नहीं पहुंच पाई। कप्तान एशले गार्डनर के साथ अनुष्का शर्मा और जॉर्जिया वेयरहैम ने भी अहम योगदान देकर टीम की रफ्तार बनाए रखी है।
अब GG की यह तूफानी बल्लेबाजी मुंबई इंडियंस (MI) की मजबूत गेंदबाजी से टकराएगी। मुंबई ने अब तक दो मैचों में सिर्फ 7.74 रन प्रति ओवर दिए हैं। RCB के खिलाफ वे 154 रन लगभग डिफेंड कर ही लेते, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक समय 46 रन पर 5 विकेट गिरा दिए थे।यह मुकाबला गुजरात की आक्रामक बल्लेबाजी और मुंबई की अनुशासित गेंदबाजी के बीच सीधी टक्कर माना जा रहा है।
टीम कॉम्बिनेशन पर नजर
मुंबई के लिए हेली मैथ्यूज की उपलब्धता अभी भी संदेह में है। अगर वे फिट नहीं होतीं, तो दिल्ली के खिलाफ जीत दिलाने वाली टीम ही उतरेगी। वहीं गुजरात जायंट्स लगातार दो जीत के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के मूड में नहीं दिख रही।
किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर?
मुंबई के लिए नैट साइवर-ब्रंट और गुजरात के लिए एशली गार्डनर खास रहेंगी। जहां साइवर-ब्रंट बल्ले और गेंद दोनों से असर डाल रही हैं, वहीं गार्डनर की गेंदबाजी इस सीजन चिंता का विषय रही है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
डीवाय पाटिल स्टेडियम में इस सीजन अब तक बड़े स्कोर बने हैं। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है जबकि ओस देर से आती है। एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।
दोनों टीमों की संभावित-11
Gujarat Giants (probable): 1 बेथ मूनी (विकेट कीपर), 2 सोफी डिवाइन, 3 अनुष्का शर्मा, 4 एश्ले गार्डनर (कप्तान), 5 जॉर्जिया वेयरहम, 6 भारती फुलमाली, 7 काश्वी गौतम, 8 कनिका आहूजा, 9 तनुजा कंवर, 10 राजेश्वरी गायकवाड़, 11 रेणुका सिंह
Mumbai Indians (probable): 1 जी कमलिनी (विकेट कीपर), 2 अमेलिया केर, 3 नैट साइवर-ब्रंट, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 निकोला केरी, 6 सजीवन सजना, 7 अमनजोत कौर, 8 पूनम खेमनार, 9 शबनम इस्माइल, 10 संस्कृति गुप्ता, 11 त्रिवेणी वशिष्ठ।
