T20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा: दो बल्लेबाज़ रिटायर्ड आउट,आखिरी गेंद पर मैच टाई

T20 Cricket retired out
X

सुपर स्मैश लीग में दो बैटर्स रिटायर्ड आउट हुए। 

T20 Cricket retired out: सुपर स्मैश टी20 में पहली बार एक पारी में दो बल्लेबाज़ रिटायर्ड आउट। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की रणनीति से मैच आखिरी गेंद पर टाई हो गया।

टी20 क्रिकेट ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। 4 जनवरी को न्यूज़ीलैंड की सुपर स्मैश टी20 लीग में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। मेंस टी20 क्रिकेट में पहली बार एक ही पारी में 2 बल्लेबाज़ों को रणनीतिक रूप से रिटायर्ड आउट किया गया और उसी फैसले ने मैच को आखिरी गेंद तक खींचते हुए रोमांचक मोड़ दे दिया।

यह मुकाबला नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो वोल्ट्स के बीच माउंट माउंगानुई में खेला गया। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की बल्लेबाज़ी के दौरान टीम ने चौंकाने वाला फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज़ जीत रावल को 17वें ओवर से पहले रिटायर्ड आउट किया गया। रावल 28 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट टीम के लिए चिंता का कारण बन रहा था।

अगले ही ओवर में ज़ेवियर बेल को भी रिटायर्ड आउट कर दिया गया। बेल 13 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बना पाए थे। इसके बाद मैदान पर आए बेन पोमारे और स्कॉट कुग्गेलिन, जिन्होंने आते ही मैच की तस्वीर बदल दी।

कप्तान बेन पोमारे ने तेज़ गेंदबाज़ डैनरू फर्न्स की गेंद पर छक्का जड़कर इरादे साफ कर दिए। वह 10 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कुग्गेलिन ने भी आते ही जैक गिब्सन पर छक्का लगाया और दबाव ओटागो पर डाल दिया। आखिरी ओवर में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर टिम प्रिंगल ने सिंगल लिया, लेकिन गेंद बीमर निकली और नो-बॉल दे दी गई। इसके बाद स्ट्राइक पर आए कुग्गेलिन ने अगली पांच गेंदों में तीन चौके जड़ दिए।

आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 रन चाहिए थे लेकिन टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। कुग्गेलिन 12 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। गौरतलब है कि इससे पहले 2022 में इंग्लैंड की विटैलिटी ब्लास्ट में दो बल्लेबाज़ रिटायर्ड आउट हुए थे, लेकिन अलग-अलग पारियों में। एक ही पारी में दो बल्लेबाज़ों का रिटायर्ड आउट होना यह पहला मामला है।

टी20 क्रिकेट में अब विकेट बचाने से ज़्यादा तेज़ रन बनाने पर ज़ोर है। आईपीएल में आर अश्विन के रिटायर्ड आउट होने के बाद यह रणनीति और आम होती जा रही है। सुपर स्मैश का यह मैच उसी बदलते क्रिकेट का ताज़ा उदाहरण बन गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story