ICC Rankings: दीप्ति शर्मा पहली बार बनीं टी20 की नंबर-1 गेंदबाज, स्मृति मंधाना को हुआ नुकसान

Deepti sharma icc rankings
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पहली बार टी20 की नंबर-1 गेंदबाज बनी हैं। 

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पहली बार गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचीं हैं। वहीं, स्मृति को नुकसान हुआ है।

ICC Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक स्थान ऊपर चढ़कर अपने करियर में पहली बार टी20 की नंबर-1 गेंदबाज बन गईं। विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 1 विकेट लेने के बाद उन्होंने एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर कब्जा जमाया।

इस वजह से, दीप्ति को पांच रेटिंग पॉइंट्स का फायदा हुआ और उनके कुल 737 अंक हो गए, जो सदरलैंड से सिर्फ एक ज़्यादा हैं, जो अगस्त से टॉप पर रहने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गईं।

दीप्ति की टीम-मेट जेमिमा रोड्रिग्स को भी रैंकिंग में फायदा हुआ। वह पांच स्थान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में 9वें स्थान पर आ गईं। रोड्रिग्स की 44 गेंदों में नाबाद 69 रन की पारी ने विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी और वह टॉप टेन में स्मृति मंधाना (तीसरे) और शेफाली वर्मा (दसवें) के साथ शामिल हो गईं।

लेकिन, मंधाना वनडे बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर खिसक गईं। साउथ अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट ने उन्हें पछाड़कर फिर से नंबर 1 रैंक हासिल कर ली। वोल्वार्ल्ट ने आयरलैंड के खिलाफ घर पर 3 मैचों की सीरीज़ में लगातार 2 सेंचुरी लगाईं, जिसे साउथ अफ्रीका ने 3-0 से जीता।

वोल्वार्ल्ट आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहीं। उनके 127.50 के एवरेज से 255 रन में 124 रन की इनिंग्स शामिल हैं, जिससे साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 375 रन बनाए, और तीसरे वनडे में 206 रन का पीछा करते हुए 100* रन बनाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story