India vs New Zealand: डेरिल मिचेल का इंदौर में धमाका, लगातार दूसरा शतक ठोका, भारत के खिलाफ किया खास कारनामा

डेरिल मिचेल ने लगातार दूसरा शतक ठोका।
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के मिडिल-ऑर्डर बैटर डेरिल मिचेल को वनडे में भारत के खिलाफ बैटिंग करना बहुत पसंद है। भारतीय कंडीशंस में वह और भी खतरनाक हो जाते हैं। इंदौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में मिचेल ने फिर इस बात को सही साबित किया। मिचेल ने शुरुआती विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिख रही न्यूजीलैंड टीम को न सिर्फ उबारा, बल्कि शतक ठोक इतिहास रच दिया।
मिचेल ने इंदौर वनडे में 107 गेंद में अपना शतक पूरा किया। मिचेल दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी के लिए आ गए थे। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिए थे। इसके बाद मिचेल ने पहले विल यंग के साथ छोटी मगर अहम साझेदारी की और उसके बाद ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 200 प्लस रन जोड़ते हुए न्यूजीलैंड को इंदौर वनडे में बड़े स्कोर की तरफ ले गए।
मिचेल ने अपना 9वां वनडे और भारत के खिलाफ चौथा शतक पूरा किया। अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए, यह मिशेल का लगातार चौथा पचास से ज़्यादा का स्कोर और भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक था। मिचेल ने राजकोट में दूसरे वनडे में नाबाद 131 रन बनाए थे, जिससे कीवी टीम को 285 रनों का पीछा करने में मदद मिली और उन्होंने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली।
सीरीज़ बराबरी पर होने के कारण, इंदौर का मैच सीरीज़ का निर्णायक मैच है, जहाँ भारत ने कभी कोई वनडे मैच नहीं हारा है। भारत ने अपने घर में कीवी टीम के खिलाफ कोई वनडे सीरीज़ भी नहीं हारी है। लेकिन, जिस तरह मिचेल ने इंदौर में बल्लेबाजी की, उसे देखकर यही लग रहा है कि न्यूजीलैंड की भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने की मुराद पूरी हो सकती है।
