Damien Martyn: डेमियन मार्टियन की सेहत अब कैसी है? हेल्थ अपडेट आया, कोमा में थे वर्ल्ड चैंपियन

Damien Martyn health update
X

Damien Martyn health update: डेमियन मार्टिन की हेल्थ पर अपडेट आया है। 

Damien Martyn Health Update: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की सेहत पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपडेट आया है। मार्टिन कोमा में थे।

Damien Martyn Health Update: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट स्टार डेमियन मार्टिन की हालत में अचानक सुधार हुआ है। वह मेनिनजाइटिस के कारण गोल्ड कोस्ट के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे और उन्हें कोमा में रखा गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि 54 साल के मार्टिन, जो वर्ल्ड कप विनर हैं और पिछले हफ्ते हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे, उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट से बाहर निकाले जाने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स ने सोमवार (5 जनवरी, 2026) को पांचवें एशेज टेस्ट के दूसरे दिन बताया कि मार्टिन अब कोमा से बाहर आ गए हैं और वह अपनों से बात कर रहे।

मार्टिन के दोस्त और लंबे समय के टीममेट एडम गिलक्रिस्ट ने रविवार (4 जनवरी, 2026) देर रात एक बयान जारी कर कहा, 'पिछले 48 घंटों में जो हुआ है, वह अविश्वसनीय है। वह अब बात कर सकते हैं और इलाज पर रिस्पॉन्ड कर सकते हैं।' गिलक्रिस्ट ने कहा कि मार्टिन अच्छे मूड में थे और दुनिया भर की क्रिकेट कम्युनिटी से मिले सपोर्ट से बहुत खुश थे।

गिलक्रिस्ट ने कहा, 'उनकी पत्नी अमांडा बस सबको यह कहना चाहती हैं कि उन्हें यकीन है कि मैसेज और प्रेस में कवरेज के ज़रिए सभी से जो प्यार, अच्छा व्यवहार और देखभाल मिली, उससे मार्टिन को सच में मदद मिली।' मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनका बैट से एवरेज 46.37 रहा और उन्होंने 13 टेस्ट सेंचुरी जमाईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story