रणजी ट्रॉफी में अजीब रनआउट: अभिमन्यु ईश्वरन को भारी पड़ी चूक, पानी पीने के चक्कर में लौटे पवेलियन; शतक से भी चूके

Abhimanyu Easwaran Bizarre Run out
X

अभिमन्यु ईश्वरन रणजी ट्रॉफी में अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हुए। 

बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन रणजी ट्रॉफी में अजीब रनआउट का शिकार हुए। ड्रिंक्स ब्रेक समझकर उन्होंने क्रीज छोड़ी और गेंद स्टंप्स से टकरा गई। इसके बाद वो रन आउट हो गए।

Abhimanyu Easwaran Bizarre Run out: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे चरण के पहले ही दिन देशभर में कई अजीब पल देखने को मिले लेकिन बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन का रनआउट सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा। यह ऐसा पल था, जिसने मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों तक सभी को हैरान कर दिया।

कल्याणी स्थित बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर सर्विसेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बंगाल की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे अभिमन्यु ईश्वरन लंबे समय बाद शतक की तलाश में थे। पिछले एक साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाने वाले ईश्वरन इस मैच में पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे।

उन्होंने सलामी साथी सुदीप चटर्जी के साथ मिलकर 151 रन की शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज सहज दिख रहे थे और लग रहा था कि ईश्वरन जल्द ही अपना 28वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन तभी 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक ऐसी गलती हुई, जिसने सब कुछ बदल दिया।

सर्विसेज के गेंदबाज आदित्य कुमार की गेंद को चटर्जी ने हल्के हाथों से सामने की ओर खेला। गेंद गेंदबाज के हाथों को छूती हुई वापस स्टंप्स की ओर लुढ़क गई। इसी दौरान नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े ईश्वरन यह मान बैठे कि ओवर खत्म हो चुका है और ड्रिंक्स का ब्रेक हो गया है। वह क्रीज छोड़कर आगे बढ़ गए और मैदान से बाहर जाने लगे।

सर्विसेज के खिलाड़ियों ने तुरंत अपील की। अंपायरों ने थर्ड अंपायर से सलाह ली और आखिरकार ईश्वरन को रनआउट करार दिया गया। इस तरह वह 19 रन से अपने शतक से चूक गए। यह ईश्वरन का 2025 में चला आ रहा खराब दौर तोड़ने का सुनहरा मौका था, जो एक पल की चूक में गंवा दिया।

दिन का खेल खत्म होने के बाद ईश्वरन ने खुद अपनी गलती मानी। उन्होंने कहा, 'पारी बहुत अच्छी चल रही थी लेकिन जो गलती मैंने की, उसने मुझे भी हैरान कर दिया। कुछ लोग कह सकते हैं कि विपक्ष मुझे स्पिरिट ऑफ द गेम में वापस बुला सकता था लेकिन इसमें कोई सवाल ही नहीं था। यह पूरी तरह मेरी गलती थी। मुझे लगा गेंदबाज ने गेंद पकड़ ली है और मैं आदतन आगे बढ़ गया।'

गौरतलब है कि ईश्वरन 2022 से टेस्ट टीम के आसपास बने हुए हैं लेकिन अब तक उन्हें भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वह 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया और 2025 में इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए। इसके बाद वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story