SMAT 2025-26: अर्जुन तेंदुलकर का गेंद और बल्ले से कमाल, अपनी टीम को दिलाई दूसरी जीत

arjun tendulkar smat 2025
X

अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा को जीत दिलाई। 

SMAT 2025-26: अर्जुन तेंदुलकर के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से गोवा ने मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में हराया। पावरप्ले में अर्जुन की गेंदबाज़ी से मध्य प्रदेश शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाया।

SMAT 2025-26: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मंगलवार का दिन अर्जुन तेंदुलकर के नाम रहा। कोलकाता में खेले गए ग्रुप-स्टेज मुकाबले में 24 साल के अर्जुन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। अर्जुन के दम पर गोवा ने मध्य प्रदेश के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की। यह जीत गोवा के लिए टूर्नामेंट में बेहद अहम रही क्योंकि टीम पहले ही सीजन में अपने खेल से प्रभावित कर रही।

मैच में अर्जुन ने पहले अपने गेंदबाज़ी कौशल से धमाका किया और फिर बल्लेबाज़ी में भी तेज़ शुरुआत देकर टीम के चेज़ को मजबूत किया। उन्होंने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए और मध्य प्रदेश की मजबूत बल्लेबाज़ी लाइन-अप को शुरुआत में ही झटका दे दिया।

अर्जुन ने नई गेंद से शानदार स्पेल फेंका और पावरप्ले में दो विकेट निकालकर मध्य प्रदेश को 10 के स्कोर पर 3 विकेट खोने पर मजबूर कर दिया। उनका तीसरा विकेट रहा टीम के ख़तरनाक बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर, जो सिर्फ 6 रन बनाकर अर्जुन की गेंद पर चलते बने। अर्जुन ने सिर्फ विकेट ही नहीं लिए,बल्कि फील्डिंग में भी योगदान दिया और कप्तान रजत पाटीदार का कैच पकड़कर एक अहम साझेदारी को तोड़ा। पाटीदार ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 73 रन जोड़कर टीम को संभाला था।

मध्य प्रदेश ने निर्धारित ओवरों में 170 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में अर्जुन तेंदुलकर ओपनिंग करने उतरे। उन्होंने 10 गेंदों पर 16 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें 3 शानदार चौके शामिल थे। भले ही अर्जुन ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक पाए लेकिन उनकी पारी ने टीम को तेज़ शुरुआत दी।

इसके बाद कप्तान सुयांश प्रभुदेसाई ने जिम्मेदारी संभाली और 50 गेंदों पर नाबाद 75 रन जड़ते हुए गोवा को 18.3 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। यह इस सीजन में गोवा की दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने चंडीगढ़ को 52 रन से हराया था, उस मैच में भी अर्जुन ने तीन विकेट और 14 रन बनाए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story