AUS vs ENG: केरी-ग्रीन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट भी जीता, सीरीज 4-1 से जीती; इंग्लैंड के बैजबॉल का निकला दम

AUS vs ENG Sydney test ashes
X

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिडनी टेस्ट में 5 विकेट से हराकर एशेज सीरीज 4-1 से जीती। 

AUS vs ENG Sydney test: ऑस्ट्रेलिय़ा ने सिडनी टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने मुश्किल वक्त में सूझबूझ भरी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

AUS vs ENG Sydney test: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया एक समय पूरी तरह नियंत्रण में दिख रहा था लेकिन फिर अचानक विकेट गिरने से मुकाबला रोमांचक हो गया। आखिर में एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन ने संयम दिखाया और टीम को जीत तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। टीम 62 रन पर बिना विकेट के थी लेकिन इसके बाद इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए 59 रन के भीतर पांच विकेट गिरा दिए। इसी दौरान उस्मान ख्वाजा क्रीज पर आए,जिनके लिए यह टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला था। मैदान पर उतरते समय उन्हें इंग्लैंड टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और मार्नस लाबुशेन ने गले लगाकर विदाई दी। हालांकि ख्वाजा ज्यादा देर टिक नहीं सके और सिर्फ 6 रन बनाकर जोश टंग का शिकार बने।

इंग्लैंड को उम्मीद थी कि वे आखिरी दिन कोई चमत्कार कर पाएंगे लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके,जिससे उनकी कोशिशें कमजोर पड़ गईं। जोश टंग ने 11 ओवर में 3 विकेट लेकर संघर्ष जरूर दिखाया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में ट्रेविस हेड ने एक बार फिर आक्रामक अंदाज दिखाया लेकिन 29 रन पर आउट हो गए। इस सीरीज में हेड ने कुल 629 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। जेक वेदराल्ड और स्टीव स्मिथ भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके। स्मिथ को ऑफ स्पिनर विल जैक्स ने शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड किया।

मैच तब और रोमांचक हो गया जब मार्नस लाबुशेन रन आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को अभी 39 रन चाहिए थे। दबाव में आए कैमरन ग्रीन ने धैर्य से बल्लेबाजी की, जबकि एलेक्स केरी ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों के बीच 40 रन की अहम साझेदारी हुई और केरी ने विजयी चौका लगाकर मैच खत्म किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 302/8 से आगे खेलते हुए बढ़त को 150 के पार पहुंचाया। जैकब बेथेल ने शानदार 150 रन बनाए, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्टार्क ने इस सीरीज में 30 विकेट लिए, जो किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का शानदार प्रदर्शन रहा।

18 दिन में खत्म हुई यह एशेज सीरीज कई उतार-चढ़ाव से भरी रही। इंग्लैंड ने कई मौकों पर मौके गंवाए जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अनुभव और अनुशासन के दम पर सीरीज अपने नाम कर ली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story