ind vs pak: 'उनमें दम नहीं...' टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार पर अजिंक्य रहाणे ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

Ajinkya Rahane on india vs pakistan
X

अजिंक्य रहाणे ने पाकिस्तान पर तंज कसा है। 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार पर अजिंक्य रहाणे ने पाकिस्तान पर तंज कसा है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद पीसीबी ने भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की धमकी दी है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से दी जा रही बहिष्कार की धमकियों पर अब भारत से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे ने पाकिस्तान के रुख को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वे ऐसा करने की स्थिति में नहीं।

क्रिकबज से बातचीत में रहाणे ने साफ शब्दों में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करेंगे। उनमें इतनी हिम्मत नहीं है।' रहाणे का यह बयान ऐसे समय आया है, जब टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और भारत के साथ ही श्रीलंका इसकी संयुक्त मेजबानी कर रहे।

दरअसल, विवाद की शुरुआत बांग्लादेश से हुई थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से मांग की थी कि उनके भारत में होने वाले मैच श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं। बांग्लादेश को कोलकाता और मुंबई में मैच खेलने थे। हालांकि आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया, जिसके बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया।

इसके बाद पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन में खुलकर सामने आया। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने आईसीसी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और यहां तक चेतावनी दे डाली कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर सकता। नक़वी ने कहा कि अंतिम फैसला सरकार की मंजूरी के बाद लिया जाएगा और इस पर 2 फरवरी तक स्थिति साफ होगी।

अगर पूरा टूर्नामेंट नहीं, तो पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच न खेलने यानी उसे फॉरफिट करने की धमकी भी दी है। नक़वी का भारत विरोधी रुख पहले भी कई बार सामने आ चुका है, खासकर पिछले साल हुए एशिया कप के दौरान।

एशिया कप में भारत से लगातार तीन हार झेलने के बाद नक़वी ने विवाद खड़ा किया था। भारत की जीत के बाद वह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम से ट्रॉफी लेकर चले गए थे, जबकि भारतीय टीम ने उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। यह पहली बार था जब चैंपियन टीम बिना ट्रॉफी लिए घर लौटी।

अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटता है, तो इसके गंभीर नतीजे हो सकते। आईसीसी की ओर से सख्त कार्रवाई, भारी जुर्माना और यहां तक कि एशिया कप से निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती। ऐसे में रहाणे का बयान यह साफ करता है कि भारत इस दबाव की राजनीति को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story