IND vs SA T20: 5 चौके...5 छक्के, अभिषेक शर्मा का साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले धमाका, 12 गेंद में ठोकी फिफ्टी

abhishek sharma 12 ball fifty in smat 2025
X

अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में फिफ्टी ठोकी है। 

IND vs SA T20: अभिषेक शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़कर तहलका मचा दिया। पिछले दो मैचों की नाकामी के बाद उन्होंने आलोचकों को बल्ले से जवाब दिया।

IND vs SA T20: टी20I के वर्ल्ड नंबर-1 बैटर अभिषेक शर्मा ने वह किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के एलीट ग्रुप C मुकाबले में पंजाब की ओर से ओपनिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। यह पारी न सिर्फ टूर्नामेंट की सबसे तेज़ पारियों में से एक रही, बल्कि उन्होंने उन आलोचकों को भी चुप कराया जो पिछले दो मैचों में उनके खराब प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे थे। ये मेंस टी20 में भारत की तरफ से संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है।

टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी के नाम हैै। उन्होंने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी। इसके बाद आशुतोष शर्मा ने 11 गेंद में ये कारनामा किया है। युवराज सिंह, क्रिस गेल भी 12-12 गेंद में टी20 में फिफ्टी जड़ने का काम कर चुके हैं।

प्रभसिमरन सिंह के साथ बैटिंग की शुरुआत करते हुए, अभिषेक ने बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आकाश दीप के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दीं, और इन दोनों के साथ-साथ सक्षम चौधरी और रितिक चटर्जी के खिलाफ 15 रन प्रति ओवर से ज़्यादा रन बनाए। अभिषेक ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए पांच चौके और पांच छक्के लगाए, और 12 गेंदों में सिर्फ एक डॉट बॉल खेली। उनका स्ट्राइक रेट रहा 425.00, जो किसी भी घरेलू टी20 मैच में बेहद दुर्लभ है।

अभिषेक ने 12 गेंद में ठोकी फिफ्टी

मोहम्मद शमी की अगुवाई वाले बंगाल अटैक के सामने अभिषेक का यह रूप किसी तूफान से कम नहीं था। शमी, जिन्हें अभिषेक ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए साथ खेलते हुए करीब से देखा है, उनके खिलाफ उन्होंने बड़े शॉट जमाकर बल्ले से जोरदार बयान दिया।

चार ओवर पूरे होने तक उनका स्कोर था, 13 गेंद में 52 रन। दो मैचों की नाकामी के बाद दबाव, फिर भी मिला शानदार जवाब

पहले दो मैचों में अभिषेक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। पहली पारी में 4, दूसरी में सिर्फ 6 रन। यहां तक कि हरियाणा के खिलाफ सुपर ओवर में वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई थी। लेकिन कप्‍तान के रूप में तीसरे मैच में उतरते ही उन्होंने अपने बल्ले से जवाब दिया, तेज़, असरदार और यादगार।

पंजाब की उम्मीदों पर खरे उतरे कप्तान

पंजाब टीम उन पर भरोसा करके ही उन्हें कप्तानी दे रही, और यह पारी उसी भरोसे की सबसे मजबूत वजह बन गई। आने वाले मैचों में पंजाब की चैंपियनशिप राह अब काफी हद तक अभिषेक की फॉर्म पर निर्भर होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story