Asian Games 2018: 16 वर्षीय शूटर सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड, CM योगी ने किया ऐलान

Asian Games 2018: 16 वर्षीय शूटर सौरभ चौधरी ने जीता गोल्ड, CM योगी ने किया ऐलान
X
16 वर्षीय शूटर सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को जकार्ता में एशियन गेम्स 2018 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता।

16 वर्षीय शूटर सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को जकार्ता में एशियन गेम्स 2018 में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता।

जेएससी शूटिंग रेंज में टॉप पर रहते हुए 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने कुल 240.7 अंक बनाए। सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाया है।

वहीं अभिषेक वर्मा ने पोडियम पर तीसरे स्थान पर रहते हुए कुल 219.3 अंक बनाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के सौरभ चौधरी के गोल्ड जीतने पर 50 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बता दें कि 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल फाइनल में जापान की युकी आईरी को हराकर सोमवार को विनीश फोगाट एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं।

वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने रविवार को पुरुषों के 65 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता था। इसके साथ ही एशियन गेम्स 2018 में अबतक पदक तालिका 3 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य के साथ भारत सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story