फिर चला अश्विन का जादू, शानदार गेंदबाजी से मिली बढ़त
इंदौर टेस्ट मैच में भारत ने 276 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

X
haribhomi.comCreated On: 11 Oct 2016 12:00 AM GMT
इंदौर. आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम के विकेट में अभी जान है और इससे टीम को और मदद मिलेगी। अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 81 रन पर 6 विकेट हासिल किए। उन्होंने सोमवार को तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि यह स्तरीय विकेट है और हमें उम्मीद है कि आगे हमें इससे और मदद मिलेगी। न्यूजीलैंड की पहली पारी 299 रन पर सिमट गई। अपने एक और 5 विकेट के प्रदर्शन के लिए अश्विन ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं उसी तरह 5 विकेट की तलाश में रहता हूं जिस तरह कोई बल्लेबाज अपने शतक की तलाश में रहता है। आपको अन्य गेंदबाजों से भी मदद की जरुरत होती है कि वे ज्यादा विकेट न लें ताकि आप अपने 5 विकेट पूरे कर सकें।
लंच के बाद अपने घातक स्पैल के बारे में पूछे जाने पर अश्विन ने कहाकि इस सीरीज में मुझे अपनी किसी भी स्पैल में जल्दी लय हासिल नहीं हुई है। हां, लेकिन एक बार टिक जाने के बाद शरीर गेंद का साथ देने लगता है और विकेट मिलने लगते हैं। लंच के बाद भी ऐसा ही हुआ। रहाणे को भी श्रेय देना होगा जिन्होंने कुछ शानदार कैच लपके। नॉन स्ट्राइकर छोर पर दो रन आउट करने के बारे में पूछने पर अश्विन ने कहा कि दूसरा रन आउट जानबूझकर नहीं था। मुझे काफी खराब लगा कि मैंने कैच छोड़ा, लेकिन साथ ही बल्लेबाज को रन आउट भी कर दिया।
न्यूज़ीलैंड जब 118 के स्कोर पर बिना विकेट गंवाए एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था तब अश्विन ने टॉम लाथम को 53 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। अब अश्विन रुकने वाले नहीं थे. अगले 30 रनों में न्यूज़ीलैंड ने चार विकेट गंवाए। तीन विकेट अश्विन ने हासिल किए और एक रन आउट हुआ वह भी अश्विन के ही हाथ। कुल मिलाकर अश्विन ने न्यूज़ीलैंड की पहली पारी के छह विकेट लिए। यह 20वीं बार है जब अश्विन ने एक पारी में पांच या पांच से ज्यादा विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है. अश्विन की शानदार गेंदबाज़ी की वजह से न्यूज़ीलैंड की टीम 299 रन पर ऑल-आउट हो गई।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story