स्कूल का बैग बनेगा टिफिन-टैब का संयोजन, हल्का होगा बस्ते का बोझ

नई दिल्ली. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्कूली शिक्षा से जुड़े सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान किताबों के ई-कंटेंट के लिए तैयार किए गए ऐप ई-पाठशाला का उद्घाटन करते हुए कही। इस कार्यक्रम के जरिए छात्रों से लेकर, शिक्षक, माता-पिता और शिक्षाविद किताबों की पूरी जानकारी रख सकेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने बच्चों के दिमाग से परीक्षाओं का डर खत्म करने के लिए 5 राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की एक समिति बनाई है।
विरोध जताने के लिए गांधीजी ने नहीं लौटाई थी अंग्रेजों की दी हुई लॉ की डिग्री : कमल हासन
ये समिति इस मामले की पड़ताल करके अगले साल तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मध्याहन भोजन (एमडीएम) में बच्चों के खाने में न्यूट्रिशन यानि पोषक तत्वों की मात्रा को संतुलित रखने के लिए न्यूट्रिनिस्ट डॉ. विनोद कौल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जो ये देखेगी कि बच्चों के भोजन में कौन-कौन सी अच्छी चीजें शामिल की जा सकती हैं।
भारतीय सेना ने ब्रह्मोस का किया सफल परिक्षण, 300 किमी तक हमला करने में सक्षम
इस समिति के जरिए राज्यों के प्रमुख व्यंजनों की भी सुरक्षा करने का प्रयास करेंगे जिसे वो एमडीएम में शामिल करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें स्वतंत्रता भी दी जाएगी। तकनीक को धरातल पर उतारने के लिए राज्यों के साथ केंद्र कदम से कदम मिलाकर काम करेगा। कार्यक्रम में बच्चों के लिए शाला सिद्धि, सारांश, शाला दर्पण, एमडीएम की निगरानी के लिए आईवीआरएस, डॉउट जैसे ऐप लांच किए गए।
बिहारः पेड़ से लटकी मिली युगल प्रेमी के शव, पुलिस ने जताया ऑनर किलिंग का शक
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS