Sanchi University 2025 Admission: स्नात्कोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन शुरू, सितंबर में आएगी फाइनल लिस्ट

छात्र 28 अगस्त तक आवेदन करें। 29 अगस्त को पात्रता सूची, 2 सितंबर को अंतिम सूची जारी। 9 सितंबर से कक्षाएं शुरू।
X

सांची विवि में सीधे प्रवेश 2025: स्नात्कोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स

Sanchi University 2025 Admission: सांची विवि में 28 अगस्त तक स्नात्कोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करें। पात्रता सूची 29 अगस्त को जारी।

Sanchi University 2025 Admission: सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में चुनिंदा सीटों पर प्रवेश का अवसर उपलब्ध है। सीयूईटी और अन्य प्रक्रिया की बची हुई सीटों पर विश्वविद्यालय स्तर पर सीधे प्रवेश मिलेगा।

विवि की प्रवेश शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार छात्रों की सुविधा को देखते हुए विभागीय स्तर पर ही प्रवेश की प्रक्रिया संचालित की जाएगी। स्नात्कोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स सहित विवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्र 28 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

जो छात्र पूर्व प्रवेश परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके या परीक्षा में असफल रहे, उनके लिए भी अब पसंदीदा पाठ्यक्रम में शामिल होने का अवसर है।

29 अगस्त 2025 को विवि प्रवेश के लिए पात्रता रखने वाले छात्रों की सूची जारी करेगा। इसके बाद छात्र 31 अगस्त को संबंधित विभाग में जाकर सीधे प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।

विभागीय स्तर पर पात्रता प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 2 सितंबर 2025 को अंतिम सूची जारी होगी। इसके आधार पर छात्र 3 से 8 सितंबर 2025 के बीच फीस और आवश्यक दस्तावेज जमा कर 9 सितंबर से कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।

यह अवसर उन छात्रों के लिए विशेष है जो पिछली परीक्षाओं में भाग नहीं ले पाए या प्रवेश में असफल रहे। विश्वविद्यालय का यह पहल छात्रों को सीधे प्रवेश का आसान रास्ता प्रदान करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story