Share Market Today: सेंसेक्स 400 पॉइंट ऊपर, निफ्टी 25 हजार के करीब, क्यों सोमवार को चढ़ा शेयर बाजार?

indian share market today
X

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी नजर आई। 

Share Market Today: ग्लोबल संकेतों, आईटी शेयरों में तेजी और फेड रेड कट के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा।

Share Market Today: मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखी गई। सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और आईटी शेयरों में जोरदार खरीदारी से निवेशकों का उत्साह बढ़ा। दोपहर 1 बजे, सेंसेक्स 407 अंक या 0.50 प्रतिशत चढ़कर 81714 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 120 अंक या 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 24991 पर पहुंच गया था।

सोमवार के कारोबारी सत्र में टेक शेयरों का बोलबाला रहा, जो निफ्टी 50 चार्ट में टॉप पर रहे। इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो और टेक महिंद्रा निफ्टी में शीर्ष 5 बड़े गेनर रहे, जो इंट्राडे में 4 प्रतिशत तक चढ़े।

सोमवार में शेयर मार्केट में आई तेजी की वजह

1 अमेरिकी फेडरेल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें: जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में जोखिमों के बदलते संतुलन को स्वीकार किया था, जिसमें श्रम बाजार में तनाव के संकेत भी शामिल हैं, और आने वाले महीनों में संभावित नीतिगत समायोजन का संकेत दिया। उनके भाषण के बाद, व्यापारियों ने सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना जताई है। इसी वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख नजर आया।

2 आईटी शेयरों में खरीदी: यूएस फेडरेल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के कमेंट और जेपी मॉर्गन के तेजी भरे रुख के बाद आईटी शेयरों में तेजी आई। जेपी मॉर्गन ने टीसीएस को न्यूट्रल से अपग्रेड करके 'ओवरवेट' कर दिया और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 3800 रुपये कर दिया, जो 24 फीसदी की बढ़त को दिखाता है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज़्यादा उछल गया था।

3 वैश्विक संकेत: एशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई, दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे। वॉल स्ट्रीट पर, शुक्रवार को डाउ जोंस में 1.89 प्रतिशत, नैस्डैक में 1.88 प्रतिशत और एसएंडपी 500 में 1.52 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी।

4 रुपये में तेजी: घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे बढ़कर 87.34 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि निकट भविष्य की दिशा 27 अगस्त को टैरिफ अमल में आने और फेड की 17 सितंबर की बैठक से पहले प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story