Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अनिल परब के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी: संजय राउत बोले- हम उनके समर्थन में, मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

ईडी के द्वारा की जा रही छापेमारी पर शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार पर विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

अनिल परब के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी: संजय राउत बोले- हम उनके समर्थन में, मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
X

महाराष्ट्र (Maharashtra) के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब (Shiv Sena leader Anil Parab) के ठिकानों पर ईडी छापेमारी (ED Raids) कर रही है। ईडी के द्वारा की जा रही छापेमारी पर शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) ने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सरकार पर विपक्ष के खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, अनिल परब के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर संजय राउत ने कहा, हम अनिल परब के समर्थन में हैं। विपक्ष के खिलाफ बीजेपी केंद्र की एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। यह सिर्फ महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

ईडी सात ठिकानों पर कर रही छापेमारी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय आज शिवसेना नेता अनिल परब के आधिकारिक और व्यक्तिगत आवास समेत सात ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईडी की ये कार्रवाई दापोली रिसॉर्ट मामले से जुड़ी है। प्रवर्तन निदेशालय मामले में आरोपी अनिल परब के खिलाफ भी नया मामला दर्ज किया है।

बता दें कि अनिल पारब महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में ऐसे तीसरे मंत्री हैं जिनके खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की है। इससे पहले ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख गिरफ्तार किया था। वहीं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक भी अंडरवर्ल्ड डॉन से संपर्क और मनी लॉन्ड्रिग के केस में जेल की सजा काट रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story