PMNRF को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का खुलासा, राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया गया पैसा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पीएमएनआरएफ से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दिया गया। इसको लेकर उन्होंने एक डॉक्यूमेंट भी शेयर किया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (पीएमएनआरएफ) से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा डोनेट किया। जेपी नड्डा ने कहा कि जहां एक तरफ कांग्रेस मोदी सरकार को दे रही है। वहीं दूसरी तरफ इन सवालों के जवाब दे।
संकट में लोगों की मदद के लिए बना पीएमएनआरएफ यूपीए के कार्यकाल में राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा दे रहा था। आखिर बोर्ड में कौन कौन था और यह पैसा किस तरह बांटा जाए।
जेपी नड्डा ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ पंडित से पैसा दिया जाता है। लेकिन जब भी कांग्रेस में धोखाधड़ी की। भारत के लोगों के साथ एक बड़ा धोखा दिया है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे के लिए एक परिवार की भूख ने देश को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस के शाही राजवंश में हमेशा लूटपाट की है।