MVA पर पीएम मोदी का कटाक्ष: धुले में बोले- 'महाअघाड़ी में ड्राइविंग सीट को लेकर चल रहा झगड़ा, इसकी गाड़ी में न पहिए, न ब्रेक'

PM Modi Dhule Rally Speech
X
PM Modi Dhule Rally Speech
महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में पीएम मोदी ने MVA गठबंधन पर निशाना साधा, कहा- 'महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक।'

PM Modi Dhule Rally Speech: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धुले में रैली को संबोधित किया। मोदी ने महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए इसे एक ऐसी गाड़ी करार दिया जिसमें न पहिए हैं और न ब्रेक। उन्होंने कहा, "MVA में ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए झगड़ा हो रहा है और चारों तरफ से हॉर्न बज रहे हैं।"

पीएम मोदी का महाअघाड़ी पर तीखा कटाक्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में महाराष्ट्र के MVA गठबंधन को लेकर करारा कटाक्ष किया। उन्होंने महाअघाड़ी को ऐसी गाड़ी बताया जिसमें न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक। पीएम मोदी ने कहा कि MVA के नेताओं में ड्राइविंग सीट पर बैठने के लिए झगड़ा मचा हुआ है, और इस अस्थिरता के कारण चारों तरफ से हॉर्न बज रहे हैं। पीएम मोदी की इस बात को सुनकर मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।

बीजेपी का MVA पर निशाना
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने हमेशा दिल खोलकर बीजेपी को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में महाराष्ट्र के लोगों ने बीजेपी को सत्ता देकर बदलाव की राह दिखाई थी। इस बार, भाजपा अपने पुराने समीकरणों के साथ कम सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 164 सीटों पर लड़ाई लड़ी थी जबकि इस बार 148 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे गए हैं।

महाराष्ट्र से आत्मीयता का संबंध
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों से मेरा खास नाता है। यहां के लोगों ने हमेशा दिल से मेरा समर्थन किया है। 2014 में जब मैंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन मांगा था, तो महाराष्ट्र के लोगों ने अपने पुराने राजनीतिक दौर को खत्म कर भाजपा को नई शुरुआत दी थी। आज, धुले की इस धरती से, मैं एक बार फिर इस चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।

MVA ने जनता को धोखा दिया
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए जनता सर्वोपरि है, उनकी सेवा ही हमारा कर्तव्य है। लेकिन MVA ने सरकार बनाकर लोगों का भरोसा तोड़ा और उन्हें लूटा। महाविकास अघाड़ी के पिछले ढाई साल के कार्यकाल में जनता ने देखा कि कैसे योजनाओं को बंद किया गया और लोगों को धोखा दिया गया।

महिलाओं के हित में लिए निर्णय
महायुति का घोषणा पत्र एक विकसित भारत की नींव है, जिसमें हमारी बहनों और बेटियों के जीवन को सरल बनाना महत्वपूर्ण है। जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज प्रगति करता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई अहम फैसले लिए हैं।

महिला विरोधी बयानबाजी पर MVA को जवाब
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की महिलाओं को महाविकास अघाड़ी की नकारात्मकता से सतर्क रहना होगा। ये लोग महिला सशक्तिकरण को नहीं देख सकते और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। राज्य पुलिस में 25,000 महिलाओं की भर्ती से महिला सुरक्षा और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

कांग्रेस दलितों को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती
कांग्रेस हमेशा से समाज में जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देती आई है। कांंग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की प्रगति देखना नहीं चाहते। अंबेडकर के आरक्षण प्रयासों का कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया, और आज तक इन वर्गों को कमजोर बनाए रखने की सोच रखी गई है।

कश्मीर में कांग्रेस के षड्यंत्र नहीं चलने दूंगा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आर्टिकल 370 के जरिए कश्मीर को देश से अलग-थलग रखने का प्रयास किया और दलितों को उनके अधिकारों से वंचित रखा। लेकिन हमने 370 हटाकर कश्मीर में समान अधिकार लागू किए हैं, और कांग्रेस के अलगाववादी मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे। सब लोग देख रहे हैं जम्मू कश्मीर विधानसभा में क्या हुआ लेकिन इनके मंसबू कभी कामयाब नहीं होंगे।

महाविकास अघाड़ी का पूरा ढांचा खंडित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाअघाड़ी के नेता जनता को अस्थिर सरकार देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि महा विकास अघाड़ी का पूरा ढांचा खंडित हो चुका है और इसमें नेता अपने निजी लाभ के लिए झगड़ रहे हैं। बीजेपी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस-एनसीपी में बंटवारे के बाद राज्य के लोग उद्धव ठाकरे और शरद पवार के प्रति सहानुभूति रख रहे हैं, जो आगामी चुनाव में बीजेपी के लिए चुनौती हो सकता है।

चुनावी मैदान में कठिन चुनौतियां
मोदी ने अपने भाषण में महाराष्ट्र में बीजेपी के सामने आने वाली चुनौतियों को भी स्वीकारा। उन्होंने कहा कि भाजपा के सामने मराठा आरक्षण मुद्दा और विपक्ष के गठबंधन की वजह से मजबूत चुनौती है। हालांकि, उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास के लिए बीजेपी को एक बार फिर मौका दें। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में लोगों से बीजेपी को समर्थन देने का आग्रह करते हुए विश्वास जताया कि भाजपा के नेतृत्व में महाराष्ट्र एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।

बीजेपी इस बार महायुति गठबंधन के साथ मैदान में
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए बीजेपी इस बार महायुति गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में है। भाजपा 148 सीटों पर, शिंदे गुट 80 सीटों पर और अजित पवार गुट 53 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी के अलावा राज्य में अमित शाह भी रैलियां कर रहे हैं। मोदी ने महाराष्ट्र के लोगों से एक बार फिर विकास के लिए भाजपा सरकार चुनने की अपील की, जिसे स्थानीय जनता से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story