Chunav 2024: कांग्रेस CEC की बैठक में अमेठी-रायबरेली सीट पर मंथन, राहुल और प्रियंका गांधी की उम्मीदवारी का फैसला खड़गे पर

Congress Central Election Committee
X
Congress Central Election Committee
Lok Sabha Election 2024: यूपी कांग्रेस ने सीईसी को प्रस्ताव दिया है कि गांधी परिवार को अमेठी और रायबरेली सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और फैसला सीईसी और शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया गया था।

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में शनिवार देर शाम उत्तर प्रदेश की बहुप्रतीक्षित लोकसभा सीट- रायबरेली और अमेठी के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। यूपी कांग्रेस के नेताओं और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे भी बैठक में शामिल हुए। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी पार्टी मुख्यालय पहुंचे। मीटिंग में राहुल-प्रियंका को कैंडिडेट बनाए जाने की अपील की गई, हालांकि इस पर अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ा गया है। बता दें कि कांग्रेस ने अब तक 317 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।

यूपी कांग्रेस ने दिया था प्रस्ताव
यूपी कांग्रेस ने सीईसी को प्रस्ताव दिया है कि गांधी परिवार को अमेठी और रायबरेली सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए और फैसला सीईसी और शीर्ष नेतृत्व पर छोड़ दिया गया था। राहुल गांधी को अमेठी और प्रियंका गांधी को रायबरेली सीट पर उम्मीदवार घोषित करने की मांग लंबे वक्त से उठ रही है। स्थानीय कार्यकर्ताओं की मांग है कि अमेठी में स्मृति ईरानी के सामने प्रियंका गांधी को टिकट देना चाहिए। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा।

कांग्रेस ने अब तक 317 उम्मीदवार घोषित किए
कांग्रेस ने अब 317 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग हो चुकी है। 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की सभी सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। 19 अप्रैल को पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 63 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, दूसरे फेज में 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर कीब 68 फीसदी वोटिंग हुई। अब 7 मई को तीसरे फेज की वोटिंग होगी।

रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के कारोबारी पति रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा है कि पूरा देश चाहता है कि वह सक्रिय राजनीति में आएं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। वाड्रा ने कहा कि पूरे देश से आवाज आ रही है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं। क्योंकि मैं हमेशा देश के लोगों के बीच रहा हूं। लोग हमेशा चाहते हैं कि मैं उनके क्षेत्र में रहूं। मैंने 1999 से अमेठी में चुनाव प्रचार किया है। मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।

रायबरेली से सोनिया गांधी रहीं सांसद
रायबरेली 1960 से कांग्रेस का गढ़ रहा है। फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी दोनों ने रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व किया है। 2006 का उपचुनाव जीतने के बाद से सोनिया गांधी इस निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। हालांकि इस बार सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रही हैं। उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story