रेल यात्री कृपया ध्यान दें! जुलाई में चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इन ट्रेनों की अवधि बढ़ी, 12 ट्रेनें निरस्त, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Indian Railway 2024: भारतीय रेल ने जुलाई में कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है, जो मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान गुजरात और बिहार से होकर जाएगी। इसके अलावा1 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ कईयों के रुट में बदलाव किया गया है। वही कुछ ट्रेने रद्द की गई है। इन सभी ट्रेनों का रूट और शेड्यूल नीचे दिया गया है।यात्री बुकिंग से पहले इसे चेक कर सकते है ।
जुलाई में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09016 मालदा टाउन-उधना स्पेशल 09 जुलाई 2024 (मंगलवार) को मालदा टाउन से 17.30 बजे खुलकर 21.35 बजे भागलपुर, 23.35 बजे मुंगेर के रास्ते बुधवार को 01.00 बजे बेगुसराय, 02.30 बजे बरौनी, 04.00 बजे समस्तीपुर, 05.35 बजे मुजफ्फरपुर, 09.00 बजे बापूधाम मोतिहारी एवं 10.15 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए शुक्रवार को 00.30 बजे उधना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 08383 के साथ 6 और 14 जुलाई की सुबह छह बजे रायपुर से रवाना होकर रात 11 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में पुरी से 08384 नंबर के साथ यह ट्रेन आठ व 16 जुलाई की रात 2.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम चार बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 18 कोच होंगे।रायपुर, छतरपुर, हरिपुरग्राम के रास्ते पुरी पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05053 Gorakhpur-Bandra Terminal गाड़ी 12 से 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 09.30 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल , आगरा फोर्ट , दूसरे दिन कोटा , रतलाम वड़ोदरा सूरत वलसाड पालघर से बांद्रा टर्मिनल 18.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05054 बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर गाड़ी 13 से 27 जुलाई, 2024 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर पालघर वलसाड़ दूसरे दिन सूरत वड़ोदरा रतलाम शामगढ़ भवानी मंडी कोटा आगरा फोर्ट कानपुर सेंट्रल और तीसरे दिन गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04815 जोधपुर-मऊ समर स्पेशल गाड़ी 28 जुलाई तक हर रविवार को जोधपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर जयपुर से दूसरे दिन भरतपुर मथुरा जंक्शन हाथरस सिटी कानपुर सेंट्रल लखनऊ अयोध्या धाम जं. आजमगढ़ से मऊ 23.20 बजे पहुंचेगी।वापसी में 04816 मऊ-जोधपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 जुलाई तक हर मंगलवार को मऊ से 04.00 बजे प्रस्थान कर आजमगढ़ अयोध्या धाम जं. लखनऊ कानपुर सेंट्रल ,हाथरस सिटी मथुरा जं. भरतपुर जयपुर से जोधपुर 08.55 बजे पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का रूट बदला
गाड़ी संख्या 13351 धनबाद-अलाप्पुझा एक्सप्रेस 7 जुलाई को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी। 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 7 जुलाई को चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी।
टाटानगर इतवारी (एनएससीबी) एक्सप्रेस 12 से 15 जुलाई तक बिलासपुर में समाप्त और इतवारी (एनएससीबी) टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर से शुरू होगी।
16 जुलाई तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 जुलाई से 15 जुलाई तक।
- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को 12 से 16 जुलाई तक।
- गोंदिया-झारसुगुड़ा स्पेशल तक 11 से 15 जुलाई तक ।
- झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल ट्रेन को 12 से 16 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है।
- गाड़ी संख्या 05685 खंडवा – बीड़ पैसेंजर, गाड़ी संख्या 05686 बीड़ – खंडवा पैसेंजर ,गाड़ी संख्या 05689 खंडवा – बीड़ पैसेंजर 22 जुलाई तक निरस्त।
- गाड़ी संख्या 05690 बीड़ – खंडवा पैसेंजर दिनांक, गाड़ी संख्या 05691 खंडवा – बीड़ पैसेंजर , गाड़ी संख्या 05692 बीड़ – खंडवा पैसेंजर दिनांक 22.07.2024 तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 04151, कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस हॉलिडे स्पेशल अपने प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 26.07.2024 तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 04152, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल (हॉलिडे स्पेशल) प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 06.07.2024 से 27.07.2024 तक निरस्त रहेगी।
