जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किश्तवाड़ जिले में एक्टिव चार अंतकियों के पोस्टर जारी, सूचना देने वालों को 5 लाख रुपए इनाम

Jammu and Kashmir Kishtwar Police released posters of four terrorists
X
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकियों की पोस्टर जारी की।
Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। शनिवार (18 जनवरी) को पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में एक्टिव 4 आतंकवादियों की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं।

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार (18 जनवरी) को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए किश्तवाड़ जिले के चार सक्रिय आतंकवादियों की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। पुलिस ने इन आतंकियों के बारे में पुख्ता जानकारी देने वालों को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

आतंकियों की पहचान और पोस्टर जारी
जारी किए गए पोस्टर में आतंकियों के नाम और पहचान की जानकारी दी गई है। ये चार आतंकी सैफुल्लाह, फर्मान, आदिल और बाशा बताए गए हैं। उनकी तस्वीरें उर्दू और अंग्रेजी भाषा में जारी किए गए हैं। ताकि, लोगों को पहचान करने में आसानी हो।

सूचना देने पर 5 लाख रुपए का इनाम
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इन आतंकियों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। साथ ही जानकारी देने वाले शख्स को 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाने की कोशिश
पाकिस्तान-समर्थित आतंकवादी समूहों ने शांतिपूर्ण इलाकों में आतंकवाद को फिर से एक्टिव की कोशिशें की हैं। हालांकि, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story