सावधान! आपका मोबाइल स्किन प्रॉब्लम्स को दे सकता है दावत, जानिए कैसे
ज्यादा देर मोबाइल पर बात करने का सबसे बुरा असर हमारी स्किन पर पड़ रहा है।

आज के इस दौर में मोबाइल हमारा अच्छा साथी बन गया है। घर के सदस्यों से ज्यादा लोग अपने मोबाइल के साथ समय बिताते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल के ज्यादा देर संपर्क में रहने से आपकी स्किन को नुकसान हो रहा है?
जी हां, ज्यादा देर मोबाइल पर बात करने का सबसे बुरा असर हमारी स्किन पर पड़ रहा है। डॉक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मोबाइल के कारण भी स्किन पर कालापन (टैनिंग) और पिंपल्स की समस्या होती है।
ऐसे होता है चेहरे पर नुकसान
मोबाइल फोन से रेडिएशन्स निकलते रहते हैं। यह स्किन में मेलेनिन का प्रोडक्शन लेवल बढ़ा देते हैं, जिसके कारण फेस पर टैनिंग और काले धब्बे दिखाई देने लगते हैं। इसके अलावा मोबाइल पर मौजूद बैक्टीरिया स्किन के संपर्क में आने के कारण पिंपल्स और इंफेक्शन की समस्या से जूझना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: OMG! यहां 15 दिनों तक लड़कियां रहती हैं निर्वस्त्र
इससे बचने के उपाय
अगर आपको मोबाइल फोन से होने वाले इस नुकसान से बचना है, तो उसके लिए कम-से-कम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें। अगर आपको फोन पर लंबी बात करनी है तो हैंड फ्री (इयर फोन, ब्लूटूथ) का इस्तेमाल करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App