Fashion Tips : दुपट्टे की जगह ट्राई करें ये 2 स्टाइलिश शॉल, आपको मिलेगा रॉयल लुक!

Shawl for Salwar Suit
X
सलवार सूट पर दुपट्टे की जगह शॉल करें ट्राई
Fashion Tips : ट्रेडिशनल लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो दुपट्टे की जगह स्टाइलिश शॉल कैरी कर सकती हैं।

Fashion Tips : ट्रेडिशनल लुक में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो दुपट्टे की जगह स्टाइलिश शॉल कैरी करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में शॉल न केवल आपको गर्म रखता है, बल्कि आपके लुक में भी शाही अंदाज देता है। आज हम आपको दो ऐसे स्टाइलिश शॉल के बारे में बताएंगे, जो आपके एथनिक लुक को और रॉयल बना देंगे।

कश्मीरी पश्मीना शॉल

  • पश्मीना शॉल बहुत ही हल्का होता है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
  • इसे आप साड़ी, अनारकली, सलवार सूट या फिर वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
  • इसमें की गई महीन कढ़ाई इसे बेहद खूबसूरत बनाती है।

इसे भी पढ़े : Fashion Tips for Job Interview : पहली बार जॉब इंटरव्यू में जा रही हैं? सही ड्रेसिंग के लिए 5 टिप्स फॉलो करें

एंब्रॉयडरी शॉल

  • एंब्रॉयडरी शॉल अलग-अलग रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध होते हैं, जिससे इन्हें किसी भी आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है।
  • यह शॉल शादी या किसी खास मौके पर पहनने के लिए बेहतरीन होते हैं।
  • इसे लेहंगा, अनारकली या हैवी सूट के साथ पहन सकते हैं।

अगर आप सर्दियों में स्टाइल और कम्फर्ट दोनों को बनाए रखना चाहती हैं, तो कश्मीरी पश्मीना और एंब्रॉयडरी शॉल को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। ये न सिर्फ आपको ठंड से बचाएंगे बल्कि आपके एथनिक लुक में भी रॉयल टच जोड़ेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story