रोहतक में युवक की हत्या: 4 बच्चों के पिता पर सोते समय तेजधार हथियार से वार कर उतारा मौत के घाट 

Police doing paperwork at the mortuary of PGI.
X
पीजीआई के  डेड हाउस में कागजी कार्रवाई करती पुलिस। 
रोहतक में खोखराकोट में एक व्यक्ति की रात को घर में सोते हुए तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

रोहतक: फतेहपुर कॉलोनी खोखराकोट में चार बच्चों के पिता पर रात को सोते समय एक युवक ने तेजधार हथियार से वार करते हुए जानलेवा हमला कर दिया। तेजधार हथियार से हमला होने के कारण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई, जो मेहनत मजदूरी करता था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

अज्ञात युवक ने किया हमला

मृतक की पत्नी कृष्णा ने बताया कि वीरवार रात को मनोज अपने घर पर सो रहा था। घर पर मनोज बेटी भी मौजूद थी। रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया, जिसने मनोज के हाथ व अन्य शरीर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। इसका पता लगते ही उन्होंने मनोल को संभाला और उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। मनोज के चार बच्चे है, जिनमें दो बेटे व दो बेटियां है। एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि तीन अभी अविवाहित हैं। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस कर रही गंभीरता से जांच

हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस हत्या के मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जांच होने के बाद ही कारण व हत्यारोपी का पता लग पाएगा। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story