गाल चाहिए टमाटर जैसे लाल: सुबह खाली पेट खा लें ये एक फल, चेहरे पर आ जाएगा गुलाब सा निखार

Beauty Tips: how to get rosy cheeks naturally with apple
X
ये एक फल ला देगा चेहरे पर गुलाब सा निखार
Beauty Tips: अगर आप भी गुब जैसे लाल गाल और चेहरे पर निखार चाहते हैं तो इस एक फल को अपनी डाइट में शामिल कर लें। रोजाना सुबह इसके सेवन से आपका चेहरा गुलाब की तरह खिल उठेगा। 

Beauty Tips: गुलाब जैसे लाल गाल और निखरी त्वचा हर कोई चाहता है, लेकिन इसके लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पैसा लगाने से बेहतर है कि आप नेचुरल तरीकों से अपनी स्किन का ख्याल रखें। इसके लिए आपको कुछ लगाने की ज़रूरत नहीं है, बस आपको रोजाना सुबह एक सेब खाना होगा। यह एक सेब आपके चेहरे को ऐसा नूर दे सकता है कि हर कोई आपसे आपकी खूबसूरती का राज पूछेगा। आपको कुछ लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, बस इसे रोजाना सुबह खाना शुरू कर दीजिए।

undefined

आपको बता दें कि रोज़ाना सिर्फ एक सेब आपकी त्वचा को वो निखार दे सकता है जो किसी क्रीम नहीं दे सकती। आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

1. सेब में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और आयरन शरीर में रक्त संचार को बेहतर बनाते हैं, जिससे चेहरे पर प्राकृतिक लालिमा आती है।
2. सेब में भरपूर मात्रा में पानी और विटामिन C होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाता है।
3. रोज़ाना सुबह सेब खाने से स्किन की कोशिकाएं रिपेयर होती हैं और एजिंग के लक्षण कम हो जाते हैं।
4. इसमें मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स त्वचा को जवान बनाए रखते हैं।

ये भी पढ़ें- Health Tips: माइग्रेन से परेशान हैं? ये घरेलू ड्रिंक दिला देगी दर्द से राहत, जान लें बनाने और सेवन की पूरी विधि

कैसे और कब खाएं?

  • हर सुबह खाली पेट एक ताजा सेब खाएं।
  • इसके15 मिनट बाद पानी पिएं।
  • आप चाहें तो सेब को कद्दूकस करके उसमें थोड़ा सा नींबू मिला सकते हैं ये स्किन डिटॉक्स की तरह काम करेगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story