Nails Skin: नाखूनों के आसपास की स्किन निकल रही है? 5 तरीके आज़माएं, मिलेगा आराम

nails skin peeling home remedies
X
नाखूनों के आसपास स्किन निकलने पर करें घरेलू उपाय।
Nails Skin: नाखूनों के आसपास की स्किन निकलना काफी तकलीफदेह हो सकता है। ऐसी स्थिति में कुछ घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं।

Nails Skin Peeling Remedies: अक्सर देखा गया है कि हाथों की नाजुक देखभाल के बावजूद नाखून के आस-पास की स्किन फट जाती है या निकलने लगती है। यह समस्या मामूली लग सकती है, लेकिन जब दर्द बढ़ता है तो छोटी-सी कटिंग भी बेहद तकलीफदेह बन जाती है। खासकर मौसम बदलने, स्किन ड्राइनेस या गलत आदतों की वजह से यह दिक्कत और बढ़ जाती है। अगर सही समय पर देखभाल न हो तो इन्फेक्शन तक हो सकता है।

ऐसे में अगर आपके साथ भी यह समस्या हो रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान और असरदार घरेलू उपायों से आप इस दर्द को जल्दी राहत दे सकते हैं और स्किन को फिर से स्वस्थ बना सकते हैं।

5 तरीके आएंगे काम

गुनगुने पानी में भिगोएं हाथ
अगर नाखून के आस-पास की स्किन निकल गई है तो सबसे पहला उपाय है हाथों को गुनगुने पानी में भिगोना। इससे त्वचा मुलायम होती है और सूजन भी कम होती है। करीब 10-15 मिनट तक हाथ भिगोने के बाद स्किन पर मॉइश्चराइज़र लगाएं ताकि ड्राइनेस दोबारा न आए।

मॉइश्चराइज़ करना न भूलें
नाखूनों के आसपास की स्किन को दिन में कम से कम दो बार अच्छी क्वालिटी वाली क्रीम या वैसलीन से मॉइश्चराइज़ करें। इससे स्किन में नमी बनी रहती है और टूटने-फटने की समस्या कम होती है। खासकर हर बार हाथ धोने के बाद मॉइश्चराइज़ करना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: Tomato Skin Care: टमाटर को स्किन पर 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, त्वचा की बदलेगी रंगत, दिखेंगे सबसे अलग

जैतून ऑयल का इस्तेमाल करें
जैतून ऑयल नाखूनों के आसपास की स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन्स और पोषक तत्व स्किन को जल्दी रिपेयर करते हैं। हर रात सोने से पहले नाखूनों पर ऑयल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।

नाखून चबाने की आदत छोड़ें
कई लोग टेंशन या बोरियत में नाखून चबाने लगते हैं, जिससे नाखून और उसके आसपास की स्किन को नुकसान पहुंचता है। अगर आपकी भी ऐसी आदत है तो इसे छोड़ना बेहद जरूरी है। इससे न केवल दर्द बढ़ेगा बल्कि इन्फेक्शन का खतरा भी रहेगा।

इसे भी पढ़ें: Tannig Home Remedies: गर्मी में स्किन टैनिंग से बचाव करेंगे 5 सस्ते घरेलू उपाय, त्वचा रहेंगी सॉफ्ट और शाइनी

समय पर डॉक्टर से सलाह लें
अगर स्किन में पस भरने लगे या बहुत ज्यादा सूजन और दर्द हो जाए, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घर पर इलाज करने में देर करने से समस्या गंभीर हो सकती है। एंटीबायोटिक क्रीम या दवाइयों की जरूरत पड़ सकती है।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)

(कीर्ति)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story