Indian National Parks: गर्मियों में बच्चों के साथ वाइल्ड लाइफ करें एन्जॉय, 5 नेशनल पार्क घूमने का बनाएं प्लान

National Parks of India
X
गर्मी की छुट्टियां में नेशनल पार्क घूमने का बनाएं प्लान।
Indian National Parks: गर्मी की छुट्टियों में आप अगर बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार उन्हें नेशनल पार्क की विजिट करा सकते हैं।

Indian National Parks: ज्यादातर लोग गर्मी के मौसम में फैमिली के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं। नेचर की खूबसूरती जितना मन को रिझाती है, वाइल्ड लाइफ भी उतना ही अट्रैक्ट करती है। आप बच्चों के साथ हेल्दी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो इस बार उन्हें नेशनल पार्क की विजिट करा सकते हैं। यहां मिला अनुभव आपको और बच्चों को ताउम्र याद रहेगा।

गर्मी के मौसम में नेशनल पार्क की विजिट आपको न सिर्फ अलग एक्सीपियंस देगी, बल्कि ये ट्रिप काफी सुकूनभरी भी रहेगी। आइए जानते हैं देश के 5 लोकप्रिय राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में जहां की ट्रिप आप प्लान कर सकते हैं।

5 नेशनल पार्क में घूमने जाएं

काजीरंगा नेशनल पार्क - असम में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान देशभर में काफी फेमस है। ये अपने आप में अनूठा नेशनल पार्क है। यहां दुर्लभ एक सींग वाले गैंडे मिलते हैं जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा यहीं पाए जाते हैं। गर्मी के मौसम में घूमने के दौरान आप आसानी से इन गैंडों को देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Summer Destinations: अप्रैल-मई की तेज गर्मी में घूमने का है प्लान? 5 ठंडी जगहों की ट्रिप करें प्लान, 'कूल' बन जाएगी जर्नी

जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान - बंगाल टाइगल, एशियाई हाथियों और ग्रेट हॉर्बिल के लिए जिम कार्बेट नेशनल पार्क लोकप्रिय है। ये उत्तराखंड मे स्थित है और दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर मौजूद है। यहां जानवरों की कई अनूठी प्रजातियों को देखा जा सकता है। आप अगर वाइल्ड लाइफ प्रेमी है तो जिम कार्बेट की विजिट ज़रूर करें।

रणथंबौर नेशनल पार्क - राजस्थान में स्थित रणथंबौर नेशनल पार्क घूमने के लिए एक बेहतरीन प्लेस है। यहां आप बच्चों के साथ न सिर्फ जिंदगी का अलग अनुभव पाएंगे, बल्कि यहां का माहौल आपको एक अलग ही दुनिया का एहसास कराएगा। विदेशी पर्यटकों के बीच ये नेशनल पार्क काफी फेमस है। यहां काफी संख्या में बाघ और बाघिन देखे जा सकते हैं।

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान - आदिवासी समुदायों से घिरा कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मध्यप्रदेश में स्थित है। वाइल्ड लाइफ लवर्स को यहां एक बार जरूर विजिट करना चाहिए। गर्मी में यहां बिताई छुट्टियां आपके लिए यादगार हो सकती हैं। यहां जंगली बिल्लियां, बारहसिंघा और काहना बड़ी संख्या में पाए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: अप्रैल-मई में घूमने का कर रहे हैं प्लान, 5 टिप्स ट्रिप को बना देंगी यादगार, लापरवाही से बढ़ेगी मुसीबत

गिर नेशनल पार्क - देश के लोकप्रिय नेशनल पार्क की बात चले तो गुजरात के गिर का जिक्र अपने आप निकल जाता है। गिर नेशनल पार्क में एशियाई शेर काफी पाए जाते हैं। यहां सफारी के दौरान पीक सीजन में आसानी से शेर देखे जा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story