Milk Saffron Uses: दूध-केसर से निखर जाएगी त्वचा, 4 तरीकों से करें यूज़, हर कोई पूछेगा चमक का राज़

दूध और केसर से स्किन में आएगी नई दमक।
Milk Saffron Uses: दूध और केसर का नाम सुनते ही सबसे पहले दिमाग में सेहत और ब्यूटी दोनों की बात आती है। जहां दूध को नेचुरल मॉइश्चराइज़र माना जाता है, वहीं केसर को ग्लो बढ़ाने और स्किन को ब्राइट बनाने के लिए जाना जाता है। इन दोनों का कॉम्बिनेशन स्किन को नेचुरल निखार देता है और त्वचा को गहराई से पोषण भी पहुंचाता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन प्राकृतिक तरीके से ग्लो करे और महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा न लेना पड़े। इसके लिए दूध और केसर आपके लिए बेस्ट उपाय हैं। बस इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए।
दूध और केसर के 4 असरदार तरीके
दूध और केसर का फेस पैक: दूध और केसर का फेस पैक चेहरे को नया निखार पहुंचाता है। कुछ केसर के धागों को 2 चम्मच कच्चे दूध में 15-20 मिनट तक भिगोकर रखें। फिर इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। इससे त्वचा में तुरंत निखार आएगा और चेहरा फ्रेश दिखेगा।
केसर-दूध क्लींजर: केसर और दूध से बना क्लींजर भी चेहरे की पुरानी रंगत लौटाता है। इसके लिए 1 टेबलस्पून दूध में 3-4 केसर के धागे डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस मिश्रण से कॉटन की मदद से चेहरा साफ करें। यह नेचुरल क्लींजर गंदगी और ऑयल हटाकर स्किन को साफ और सॉफ्ट बनाता है।
दूध-केसर और शहद का पैक: दूध और केसर के साथ 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। यह पैक त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करता है और डलनेस को दूर करता है।
टैनिंग हटाने के लिए दूध और केसर: धूप की वजह से अगर स्किन टैन हो गई है तो दूध और केसर का मिश्रण बहुत असरदार है। 2 चम्मच दूध में कुछ केसर डालकर चेहरे और हाथों पर लगाएं। नियमित इस्तेमाल से टैनिंग कम होगी और स्किन ब्राइट दिखेगी।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ/डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
लेखक: (कीर्ति)
