घर में ऐसे बनाएं बाजार जैसे स्वादिष्ट छोले मटर कुलचे, ये है रेसिपी
मटर कुलचा (छोले कुलचे) यह ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के तौर पर खाना पसंद करते हैं। बाजार में तो यह लाजवाब स्वाद वाला होता ही है, लेकिन आप इस रेसिपी से घर में ही बना सकते हैं उससे भी स्वादिष्ट मटर कुलचा। नॉर्थ इंडिया में ये स्नैक्स के रूप में खाया जाता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Dec 2018 11:10 AM GMT
मटर कुलचा यह ब्रेकफास्ट और स्नैक्स के तौर पर खाना पसंद करते हैं। बाजार में तो यह लाजवाब स्वाद वाला होता ही है, लेकिन आप इस रेसिपी से घर में ही बना सकते हैं उससे भी स्वादिष्ट मटर कुलचा। नॉर्थ इंडिया में ये स्नैक्स के रूप में खाया जाता है।
इसलिए आज हम आपको घर पर ही बाजार जैसे मटर-कुलचा रेसिपी बता रहे हैं। जिससे आप आसानी से अपने बच्चों के साथ बड़ों का भी स्वाद बढ़ा सकते हैं।
मटर कुलचा रेसिपी सामग्री
मटर बनाने के लिए
2 कप सूखी मटर, 6 घंटे तक भिगोकर रखे हुए
2 हरी मिर्च
1 कप बारीक कटी प्याज
1 कप बारीक कटा टमाटर
1 टेबलस्पून नींबू का रस
1/2 टीस्पून अमचूर पाउडर
2 टेबलस्पून चाट मसाला
1/4 टीस्पून मीठा सोडा
1/4 टीस्पून हल्दी
1/2 कप बारीक कटी धनियापत्ती
स्वादानुसार नमक
कुलचा बनाने के लिए
200 ग्राम मैदा
1/4 कप दही
1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
1 टीस्पून चीनी
1 टीस्पून कसूरी मेथी
1 टीस्पून हरा धनिया
स्वादानुसार नमक
यह भी पढ़ें : घर में ऐसे बनाएं क्रिस्पी तिल ब्रेड रोल, सुबह की चाय से लेकर शाम के नाश्ते में भी आजाएगा मजा
मटर कुलचा रेसिपी
1. कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 200 ग्राम मैदा छान लें ।
2. फिर इसमें आधा कप दही, एक चम्मच चीनी, एक चम्मच बेकिंग सोडा, स्वादानुसार नमक व थोड़ा-सा डालकर दोनों हाथों से अच्छी तरह मिक्स करें।
3. अब गुनगुने पानी से मैदे को मुलायम आटे की तरह गूंथ ले।
4.तैयार आटे को कपड़े से कवर करके 5 घंटों के लिए रख दें।
5. 5 घंटे के बाद आटा कुलचा बनाने के लिए सेट हो जाएगा।
6. अब प्रेशर कुकर में मटर, मीठा सोडा, आधा चम्मच हल्दी पाउडर, थोड़ा-सा नमक और 2 कप पानी मिलाकर मीडियम आंच पर उबलने के लिए रखें।
7. मटर उबालने के लिए 4-5 सीटी लगाएं।
8.सीटी लगाने के बाद कूकर का प्रेशर खत्म होने का इंतजार करें।
9. प्रेशर खत्म होने के बाद ढक्कन खोलकर मटर को मैश कर लें।
10. फिर इसमें प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, चाट मसाला, आमचूर पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें नींबू का रस डालकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
11. मटर की चाट को एक कटोरी में निकालकर हरा धनिये से सजा लें।
12. इसके बाद पहले से गूंदे हुए आटे को एक फिर से अच्छे से गूंद लें। आटे से 12-15 बराबर लोइयां तोड़ लें।
13. एक लोई लेकर गोल मोटा बेल लें। ऊपर से कसूरी मेथी और थोड़ी-सी धनियापत्ती छिड़ककर दबा दें।
14. मीडियम आंच पर तवा रखकर गर्म करें। तवे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर चिकना कर लें।
15. फिर तवे पर बेला हुआ कुलचा रखकर दोनों तरफ सेंक लें।
16. कुलचे को किचन पेपर पर रखें. इसी तरीके से बाकी लोइयों से भी कुलचे बना लें।
17. अब तैयार गर्मागर्म कुलचे को मटर के साथ सर्व करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Matar Chole Kulcha Recipe Street Chole Kulche Recipe Chole Kulche Recipe in Hindi Matar Kulcha Recipe Street Food Recipe Snack Recipe Roadside kulche chole recipe matar kulcha banane ki vidhi Street chole kulcha Recipe in hindi Punjabi kulcha chana recipe in hindi Delhi Street Food Recipe in hindi Food Tips Veg Recipe मटर कुलचा रेसिपी स्ट्रीट फूड रेसिपी रोडसाइड मटर कुल्चा रेसिपी मटर क
Next Story