टमाटर का अचार रेसिपी : उंगलियां चाटते रह जाएंगे
Tomato Pickle Recipe : टमाटर की चटनी (Tamatar Ki Chatni), टमाटर की सब्जी, टमाटर का सलाद इत्यादि तो आए दिन बनाकर खाते ही रहते होंगे, लेकिन टमाटर का स्वाद आपको लंबे समय तक लेना हो, वो भी हर बार मेहनत किए बिना तो फटाफट से यह टमाटर का अचार (Tamachar ka Achar) बनाकर रख लीजिए और जब चाहे, तब निकालकर इसके स्वाद का आनंद उठाइए।

Tomato Pickle Recipe : टमाटर की चटनी (Tamatar Ki Chatni), टमाटर की सब्जी, टमाटर का सलाद इत्यादि तो आए दिन बनाकर खाते ही रहते होंगे, लेकिन टमाटर का स्वाद आपको लंबे समय तक लेना हो, वो भी हर बार मेहनत किए बिना तो फटाफट से यह टमाटर का अचार (Tamachar ka Achar) बनाकर रख लीजिए और जब चाहे, तब निकालकर इसके स्वाद का आनंद उठाइए।
Tomato Pickle Recipe Ingredients
टमाटर - 5 (500 ग्राम),
सरसों का तेल - ½ कप से थोड़ा ज्यादा
(125 ग्राम), नमक - स्वादानुसार,
लाल मिर्च पाउडर - 3 चम्मच,
हल्दी पाउडर - 1 चम्मच,
इमली का पल्प - 2 चम्मच,
लाल मिर्च - 4-5,
मेथी दाना - 1 चम्मच,
जीरा - 1 चम्मच,
काली सरसों के दाने - 2 चम्मच,
हींग - 1 पिंच
Tomato Pickle Recipe Method
टमाटर को अच्छे से धोकर पानी सूखने तक सुखाकर ले लीजिए। टमाटर के ऊपर का भाग हल्का सा हटाकर टमाटरों को मोटा-मोटा काट लीजिए। टमाटर को पकाने के लिए पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गरम होने के लिए गैस पर रख दीजिए। तेल गरम होने पर टमाटर को तेल में डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए।
पैन को ढककर टमाटरों को 5 मिनिट तक मध्यम आंच पर पूरी तरह से नरम होने तक पका लीजिए। 5 मिनट बाद पैन पर से ढक्कन हटाकर टमाटरों को चैक कीजिए। टमाटरों को अच्छे से चला देने के बाद इनको फिर से 5 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकने दीजिए।
बाद में, पैन पर से ढक्कन हटाकर दोबारा टमाटरों को चैक कीजिए और अच्छे से चला दीजिए। टमाटर को फिर से 5 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकने दीजिए और बाद में चैक कर लीजिए। टमाटर पूरी तरह से नरम होने तक पकाना है। लगभग 15 मिनट में टमाटर पककर तैयार हैं।
इनको बिना ढके तेज आंच पर ही थोड़ा सा कलछी से मैश करते हुए पकाएं, ताकि इनसे निकला जूस सूख जाए। टमाटर के अच्छे से मैश हो जाने के बाद, इसमें इमली का पल्प मिलाकर 1-2 मिनट पका लीजिए। टमाटर पककर तैयार हैं, गैस बंद कर दीजिए।
लगभग 17-18 मिनट में टमाटर अच्छे से पककर तैयार हैं। टमाटर को थोड़ा ठंडा होने दीजिए और फिर इनको हल्का दरदरा पीस लीजिए। अचार बनाने के लिए, कढ़ाही में तेल डालकर गरम कीजिए। तेल गरम होने पर, इसमें सरसों के दाने, मेथी के दाने और जीरा डालकर मसालों को धीमी आंच पर हल्का सा भून लीजिए।
इसमें सूखी लाल मिर्च को काटकर और हींग डाल दीजिए। फिर, इसमें इमली का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छे से चलाकर मिक्स करते हुए थोड़ी देर पका लीजिए। टमाटर का अचार तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और अचार को प्याले में निकाल लीजिए।
अचार को पूरी तरह से ठंडा होने के बाद किसी भी कांच या प्लास्टिक के कंटेनर में भरकर रख सकते हैं। अचार को फ्रिज से बाहर रखकर 1 माह तक और फ्रिज में रखकर तीन महीने तक उपयोग में ला सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App