ऑफिस और कॉलेज के लिए बेस्ट है ये 5 ट्रेंडी फुटवियर: फैशनेबल दिखने के साथ पूरे दिन रहेंगे कम्फर्टेबल!

ऑफिस और कॉलेज के लिए बेस्ट है ये 5 ट्रेंडी फुटवियर
मार्केट में आपको फुटवियर के ढेरों ऑप्शंस देखने को मिल जाएंगे। लेकिन अपने लिए कोई भी फुटवियर सेलेक्ट करते समय उसके डिजाइन के साथ ही उसकी क्वालिटी और ऑकेजन का भी ध्यान रखना चाहिए। जैसे अगर आप वर्कप्लेस पर पहन कर जाने के लिए फुटवियर लेना चाहती हैं तो यहां दिए जा रहे ऑप्शंस में से कोई चुन सकती हैं।
फ्लैट सैंडल: ऑफिस पहनकर जाने के लिए फ्लैट सैंडल्स काफी आरामदायक रहती हैं, क्योंकि ऑफिस में इन्हें पहन कर आप ईजी महसूस करती हैं। साथ ही आप पैंट वाले सूट्स पहन रही हैं या ट्राउजर सभी के साथ ये सैंडल अच्छी लगती हैं। इनमें आपको कई तरह के ऑप्शन मार्केट में मिल जाएंगे। इनमें कलर्स और डिजाइन भी काफी मिल जाएंगे। लेकिन बस आप इनको पहन कर एक बार जरूर देखें कि इसमें आपका पैर फिसले नहीं या फिर ज्यादा टाइट महसूस न हो।

स्नीकर्स: आजकल मिड एज महिलाएं ही नहीं युवतियां भी स्नीकर्स पहनकर वर्कप्लेस पर खूब दिखती हैं। इन्हें पहनकर ज्यादा देर खड़े होने पर भी आपका पैर थकता नहीं है। साथ ही तेज चलने पर मुड़ता या स्लिप भी नहीं करता है। ये सभी ड्रेसेस के साथ मैच करते हैं। स्नीकर्स में आपको बहुत सारे कलर्स के ऑप्शन मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। साथ ही ये सस्ते से लेकर महंगे तक हर प्राइस रेंज में मिल जाएंगे।

लोफर्स: ऑफिस पहन कर जाने के लिए लोफर्स को भी अच्छा ऑप्शन मानते हैं। इन्हें पहन कर आपकी ड्रेस में ऑफिसियल लुक मिलता है। लोफर में आप ब्लैक और व्हाइट कलर के फुटवियर्स को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं, क्योंकि ये दोनों कलर आपकी सभी कलर की ऑफिसियल ड्रेस पर चल जाएंगे। आप लेगिंग पहनें या फिर पैंट, ये फुटवियर्स सभी के साथ अट्रैक्टिव नजर आते हैं।

वेज हील्स: अगर आप कोई ऐसी ड्रेस पहनना चाहती हैं, जिसके साथ हील्स अच्छी लगेंगी तो ऐसे में आप वेज हील्स को कैरी कर सकती हैं। ये हील्स इतनी अधिक आरामदायक होती हैं कि इनमें आपका पैर दर्द नहीं करेगा। साथ ही यह प्लेटफॉर्म हील की तरह होती है, जिससे आपका पैर कंफर्टेबल महसूस करता है। इनमें आपको बहुत सारी वैरायटीज भी मार्केट में मिल जाएंगी। इनमें खूब सारे कलर्स और डिजाइन मार्केट में उपलब्ध है, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से कैरी कर सकती हैं।

ब्लॉक हील सैंडल: कम हील वाले फुटवियर्स में आपके पैरों को डिफरेंट लुक देने में ब्लॉक हील बेस्ट लगती हैं। ये आपको कंफर्टेबल भी महसूस कराएंगी। ये हील ब्लॉक की शेप में होती हैं, जो आपके पैरों को मुड़ने नहीं देती हैं। इनमें बैली भी बेहद अट्रैक्टिव नजर आती हैं। इन फुटवियर्स में आपको मार्केट में ढेर सारी वैरायटीज देखने को मिल जाएंगी। अधिकतर महिलाएं और युवतियां लो हील में इन्हें खरीदती हैं, जिससे डेली यूज में इन्हें इस्तेमाल कर सकें। इनमें कलर्स आप अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग ले सकती हैं, जो आपकी सभी ड्रेस पर चल जाएं।

