Logo
MP Vanveer Bharti: वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए 500 युवा वनवीर होंगे। इसके लिए बाघ मित्र, चीता मित्र, हाथी मित्र नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है।

MP Vanveer Bharti: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल एमपी सरकार अग्निवीर योजना की तर्ज पर एक नई योजना ला रही है। जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार वनवीर के 700 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती 5 साल के लिए की जाएगी। 

आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता
वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए 500 युवा वनवीर होंगे। इसके लिए बाघ मित्र, चीता मित्र, हाथी मित्र नियुक्त करने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए वनवासी और आदिवासी युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, अच्छे प्रदर्शन वाले 30 प्रतिशत युवा नियमित हो सकेंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता 10 वीं पास रखी गई है। मध्यप्रदेश के युवा इस में भाग ले सकेंगे। 


 

5379487