Logo
election banner
UPSSSC JA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के 417 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

UPSSSC JA Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत 417 रिक्तियों को भरा जाएगा। आवदेन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म में सुधार करने और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 22 मई 2024 है। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2023) के नतीजे यह निर्धारित करेंगे कि उम्मीदवारों को जूनियर विश्लेषक (खाद्य) मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है या नहीं।

रिक्ति विवरण
यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट फूड भर्ती 2024 के लिए कुल 417 रिक्तियां हैं। श्रेणीवार रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है:

  • जनरल-168
  • ओबीसी- 114
  • एससी- 87
  • एसटी- 07
  • ईडब्ल्यूएस- 41

शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ माइक्रो साइंस/ डेरी केमिस्ट्री/ फूड टेक्नोलॉजी, फूड एवं न्यूट्रिशन/ वेटरिनरी साइंस में से किसी में भी पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का स्कोरकार्ड होना आवश्यक है।

आवेदन शुल्क और पात्रता
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सभी श्रेणियों में उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा आवेदकों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
पद के लिए आवेदन उन उम्मीदवारों से स्वीकार किए जाएंगे जो आवश्यकताओं को पूरा करते हैं और यूपी पीईटी 2023 में योग्य  पात्र हैं। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा मूल्यांकन शामिल होगा।

UPSSSC जूनियर एनालिस्ट फूड 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज में “ऑनलाइन आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और फिर लॉग इन करें।
  • अपना नाम और पता सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक चीजें दर्ज करें।
  • दस्तावेज और अन्य आवश्यक फाइलें अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट होने के बाद भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट ले लें।
5379487