RSMSSB: एनएचएम और मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी में निकली बंपर भर्ती,  ऐसे करें आवेदन 

Income Tax Recruitment 2025
X
Income Tax Recruitment 2025
RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में संविदा के आधार पर 13,370 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

RSMSSB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राज्य मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के विभिन्न संवर्गों में संविदा के आधार पर 13,370 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट RSMSSB.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

खाली पदों की संख्या:
एनएचएम में कुल 8256 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत 5114 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

आवेदन की तिथि:
आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और परीक्षा 2 जून से 13 जून तक आयोजित की जाएगी।

पदों का प्रकार:
सभी पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी, और ये भर्तियां राज्य के विभिन्न गैर अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्रों के तहत की जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट' सेक्शन पर क्लिक करें।
  • 'अप्लाई ऑनलाइन' विकल्प पर क्लिक करें, जिससे SSO पोर्टल ओपन होगा।
  • अगर आपका पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं है, तो ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें।
  • लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर लें।

आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए और राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए जमा करना होगा।

शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों के पास 12वीं, ग्रेजुएशन डिग्री या संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा होनी चाहिए।

आयु सीमा:
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। महिला उम्मीदवारों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 वर्ष की छूट दी गई है। सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस:
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी:
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के अनुसार 21,700 से लेकर 69,100 रुपए तक प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

एग्जाम पैटर्न:

  • परीक्षा का आयोजन MCQ (Multiple Choice Questions) आधारित होगा।
  • कुल प्रश्नों की संख्या 150 रहेगी, और हर प्रश्न 3 अंक का होगा।
  • परीक्षा का समय 2 घंटे 30 मिनट (150 मिनट) होगा।
  • गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग की जाएगी (-1 अंक)।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा में 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story