RPF Constable Recruitment: आरपीएफ कांस्टेबल-एसआई भर्ती के लिए आया अहम नोटिस; इन अभ्यर्थियों को मिला 3 दिन का समय

RRB Railway Calendar 2024
X
RRB Railway Calendar 2024
RRB RPF Constable Recruitment बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है, जिन्होंने अंतिम तिथि तक अपना ऑनलाइन फॉर्म तो सब्मिट कर दिया लेकिन फीस जमा नहीं कर सके।

RPF Constable Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरपीएफ कांस्टेबल व एसआई भर्ती में उन अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है, जिन्होंने अंतिम तिथि तक अपना ऑनलाइन फॉर्म तो सब्मिट कर दिया लेकिन फीस जमा नहीं कर सके। आरआरबी ने ऐसे अभ्यर्थियों को फीस जमा करने के लिए 18 मई से 20 मई तक का समय दिया है।

शिकायतों को ध्यान में रखते हुए लिया फैसला
नोटिस में आरआरबी ने कहा कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल भर्ती को लेकर सब्मिट किए गए आवेदनों की फीस से जुड़ी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उन लोगों को आवेदन शुल्क के भुगतान का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि 14-05-2024 (23:59 घंटे) से पहले अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर दिए हैं और भुगतान करने में विफल रहे। इन अभ्यर्थियों को लॉग-इन करने के बाद एप्लीकेशन हिस्ट्री पेज पर जाकर पे नाउ(Pay Now) के ऑप्शन पर क्लिक फीस का भुगतान करना होगा।

आवेदन फीस

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए:- 500 रुपये
  • एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग:- 250 रुपये

नोट: सीबीटी में बैठने के बाद सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के अकाउंट में 400 रुपये और अन्य अभ्यर्थियों के अकाउंट में 250 रुपये वापस लौटा दिए जाएंगे।

4660 पदों पर भर्ती
आपको बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल में निकाली गई कांस्टेबल और एसआई के 4660 पदों पर भर्ती के लिए 14 मई 2024 तक आवेदन लिए गए थे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर के 452 और कांस्टेबल के 4208 पदों पर भर्ती (कुल 4660 ) होनी है।

1600 मीटर की दौड़ भी लगानी होगी
कांस्टेबल के लिए जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के पुरुष उम्मीदवारों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। सब इंस्पेक्टर के लिए 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।

सैलरी
आरपीएफ में कांस्टेबल की सैलरी 21,700 रुपये है। जबकि सब इंस्पेक्टर की सैलरी 35,400 रुपये प्रति महीने है।

चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन। एक्स-सर्विसमैन को पीईटी टेस्ट नहीं देना होगा लेकिन पीएमटी टेस्ट और डीवी राउंड में भाग लेना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story