RRB Recruitment 2025 : 32,438 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें ताजा अपडेट 

UKSSSC Group C Recruitment 2025
X
UKSSSC Group 'C' Recruitment 2025
RRB Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 32,438 असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

RRB Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 32,438 असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 1 मार्च 2025 (रात 11:59 बजे तक) rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर मार्च 1 कर दिया गया है।

शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास या ITI प्रमाणपत्र या NCVT द्वारा जारी राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र (NAC) होना चाहिए।

आयु सीमा
01 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष तय की गई है।

चयन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती बोर्ड उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में करेगा:

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  4. मेडिकल परीक्षा

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

  1. कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2. परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।
  3. गलत उत्तर देने पर 0.33 अंक की कटौती होगी।

योग्यता अंक:

  1. सामान्य और ईडब्ल्यूएस: 40%
  2. ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), एससी, एसटी: 30%

आवेदन शुल्क और रिफंड प्रक्रिया
250/- (PwBD, महिला, ट्रांसजेंडर, एक्स-सर्विसमैन, SC, ST, अल्पसंख्यक समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - EBC)
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 500 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story