RRB NTPC UG 2024: रेलवे एनटीपीसी भर्ती के 3445 पदों पर करें आवेदन, जानें आयु सीमा और योग्यता 

NTPC Green Energy IPO
X
NTPC Green Energy IPO
RRB NTPC Recruitment 2024: इस भर्ती के माध्यम से कुल 3,445 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2024 है और शुल्क का भुगतान 22 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है।

RRB NTPC UG Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी पूर्वस्नातक स्तरीय भर्ती के लिए रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार गैर-तकनीकी (स्नातक) पदों के लिएCentralized Employment Information Number CEN 06/2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर कर Apply कर सकते हैं।

अंतिम तिथि
इस भर्ती के माध्यम से कुल 3,445 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 20 अक्टूबर 2024 है और शुल्क का भुगतान 22 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकता है।

इन पदों पर होगी भर्ती
बता दें, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क के 2022 पद पर भर्ती होगी, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए 361 पद भरे जाएंगे। वहीं, जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के 990 पद, ट्रेन क्लर्क के 72 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

योग्यता
कमर्शियल सह टिकट क्लर्क और ट्रेन क्लर्क के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क
RRB NTPC आवेदन शुल्क SC, ST, भूतपूर्व सैनिक, महिला, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 तय किया गया है। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें- आरबीआई ग्रेड बी चरण-1 का रिजल्ट जारी; Direct लिंक से चेक करें नतीजे

ऐसे कैसे करें

  • RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध RRB NTPC UG भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज ओपन होगा जहां उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा।
  • एक बार हो जाने के बाद, खाते में login करें।
  • आवेदन पत्र भर कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  • सबमिट पर क्लिक करके पेज डाउनलोड कर रख लें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story